टोंक जिले में जंगल की कमी और बढ़ती आबादी के कारण जंगली जानवरों के हमले बढ़ रहे हैं। टोंक के शिवपुरी और मेहगांव क्षेत्र में पैंथर की मौजूदगी से लोगों में दहशत है। ग्रामीण लाठियों के साथ ट्रैक्टर में सवार होकर गांव की रखवाली कर रहे हैं। वन विभाग ने रात में अकेले घर से बाहर न निकलने की अपील की है। स्थानीय निवासी बताते हैं कि पैंथर लगभग 15-20 दिनों से गांव के आसपास देखा जा रहा है।