Rajasthan News: डूंगरपुर जिले में बीजेपी सहित समर्थक संगठनों ने बीएपी सांसद राजकुमार रोत के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान बिलड़ी पंचायत भवन के सामने बीएपी सांसद के खिलाफ नारेबाजी की गई.बीजेपी ने सांसद राजकुमार को आदिवासियों का विरोधी बताया। बीजेपी ने कहा कि वक्फ बिल आदिवासियों की जमीन की सुरक्षा के लिए बनाया गया है। बावजूद सांसद वक्फ बिल का विरोध कर रहे हैं। बीजेपी नेताओं ने कहा कि वक्फ बोर्ड के नाम पर आदिवासियों की हजारों बीघा जमीन हड़प ली गई है। लेकिन केंद्र सरकार ने वक्फ बिल के जरिए आदिवासियों की जमीन को बचाने का काम किया है। लेकिन आदिवासियों के नाम पर वोट लेने वाले बीएपी सांसद राजकुमार रोत वक्फ बिल का विरोध कर रहे हैं।