लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) में टिकट को लेकर टोंक (Tonk) में कांग्रेस की बैठक हुई. बैठक में कांग्रेस (Congress) के लोकसभा क्षेत्र प्रभारी और चुनाव समिति सदस्य मुरारी लाल मीणा (Murari Lal Meena) ने हिस्सा लिया. मुरारीलाल मीणा ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि कार्यकर्ताओं ने लोकसभा चुनाव में टोंक से सचिन पायलट (Sachin Pilot) को चुनाव लड़ाने की मांग की है. मुरारीलाल मीणा ने कहा कि सचिन पायलेट राष्ट्रीय जनाधार वाले नेता हैं, वे चुनाव लड़ भी सकते हैं और लड़वा भी सकते हैं,उन्होंने आगे कहा कि जिसको भी टिकट मिलेगा उसको जिताने के लिये काम करेगें,वहीं हिजाब विवाद पर भी मीणा ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि भाजपा का यह रवैया ज्यादा दिनों तक नहीं चलने वाला है. टोंक में आयोजित इस बैठक में लोकसभा सीट टोंक सवाई माधोपुर के लिए कोंग्रेस के 10 नेताओं ने चुनाव लड़ने की इच्छा जताते हुए आवेदन किये हैं.