जयपुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो महिला ड्रग तस्करों, रेखा सांसी और नगीना सांसी को गिरफ्तार किया है। इनके पास से 530 ग्राम स्मैक बरामद हुई है, जिसकी अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत 1.10 करोड़ रुपये से अधिक बताई जा रही है। यह मामला ड्रग माफिया के बड़े नेटवर्क की ओर इशारा करता है। सुशांत पारेख से मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस अब इनके बाकी साथियों और सप्लाई चेन की जांच कर रही है।