Marwar Festival 2024: वर्ल्ड फेमस मारवाड़ फेस्टिवल(World Famous Marwar Festival) का आज आगाज हो चुका है. हर साल होने वाले मारवाड़ फेस्टिवल(Marwar Festival) को लेकर पर्यटकों में साल भर काफी उत्साह रहता है. मारवाड़ फेस्टिवल में राजस्थान(Rajasthan) की विभिन्न कला और संस्कृति की झलक पर्यटकों को ख़ासा आकर्षित करती है. शहर में पर्यटन विभाग और जिला प्रशासन की ओर से दो दिवसीय मारवाड़ फेस्टिवल की विधिवत शुरुआत बुधवार को मेहरानगढ़ में सूर्य आराधना के साथ हुई.