Yashasvi Sarpanch Honor Ceremony: भारत गांवों का देश है. गांव की व्यवस्था सरपंच संभालते हैं. यूं तो सरपंच शासन की सबसे छोटी ईकाई है लेकिन यह ग्रामीण जीवनशैली और व्यवस्था की सबसे मजबूत ईकाई है. सरपंच अपने काम से न केवल अपने गांव की तस्वीर बदलते हैं, बल्कि दूसरे लोगों के लिए एक मिसाल भी कायम कर जाते हैं. ऐसे में सरपंचों के सम्मान के लिए राजस्थान (Rajasthan) में देश की नंबर एक सीमेंट कंपनी अल्ट्राटेक ने खास मुहिम की शुरुआत की है. इस मुहिम का नाम यशस्वी सरपंच सम्मान समारोह है. जिसके तहत राजस्थान में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (Chief Minister Bhajanlal Sharma) द्वारा 20 चयनित सरपंचों को सम्मानित किया गया.