IAS Athar Aamir Khan: IAS अतहर आमिर खान (Athar Amir Khan) उन चुनिंदा नौकरशाहों (Bureaucrats) में से एक हैं जो हमेशा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. वह अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ के हर मूवमेंट को अपने फैंस के साथ शेयर करना नहीं भूलते. टीना डाबी(Tina Dabi) से तलाक लेने के बाद उन्होंने 20222 में दिल्ली की डॉ. मेहरीन काजी से निकाह किया था. इसके बाद 2024 उनके घर एक नन्हे मेहमान की दस्तक हुई. उस वक्त जब वह पिता बने थे तो उन्होंने उस पल को अपने फैंस के साथ शेयर किया था. और एक पिता के रूप में वह अपने बेटे के हर पल को अपनी इंस्टा फैमली के साथ शेयर करते है. उन्होंने अपने बेटे का नाम एहम (EHAAM) रखा है. हाल ही में अगस्त में उनके बेटे ने 2 महीने पूरे किए. जिसकी सालगिरह उन्होंने अपने पूरे परिवार के साथ मनाई.
अतहर आमिर खान ने सेलिब्रेट की बेटे के टू मंथ्स एनिवर्सरी
हाल ही में अतहर आमिर खान ने अपनी वाइफ मेहरीन के साथ अपने बेटे का 2 महीने ( 2 Month Birthday Anniversary का जन्मदिन मनाया. डॉ. मेहरीन ने अपने इंस्टाग्राम पर तस्वीर शेयर की. बेटे की सालगिरह के पलों को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन दिया, "टू मंथ्स ऑफ लविंग यू", यानी तुमसे प्यार करने के दो महीने. मॉम मेहरीन की इस पोस्ट को यूजर्स का खूब प्यार मिला है. एक @riyakanthaliya ने सो सो क्यूट लिखकर बेटे अहम को ढेर सारा प्यार दिया है. इसके अलावा एक अन्य यूजर @hairytalebyFahana ने माशाअल्लाह लिखकर बच्चे को बुरी नजर से बचाने को कहा है.
2022 में आईएएस अफसर प्रदीप गवांडे से की थी शादी
वहीं दूसरी तरफ IAS अतहर अमिर खान की EX वाइफ टीना डाबी ने 16 सितंबर 2023 में एक बेटे को जन्म दिया है. उनका बेटा जल्द ही एक साल का होने वाला है.जिसके लिए IAS दंपत्ति ने बड़े जश्न की तैयारी की हुई है. इसके लिए वह हाल ही में अपने बच्चे की पहली सालगिरह मनाने वाले है. टीना और प्रदीप गंवाडे ने अपने बेटे का नाम निखिल रखा है. अतहर अमिर से डिवोर्स के बाद उन्होंने साल 2022 में आईएएस अफसर प्रदीप गवांडे से शादी कर ली थी.