DRDO Scientist बी रजिस्ट्रेशन की बढ़ गई तिथि, अब इस डेट तक करें अप्लाई 

DRDO Scientist ‘B’ Recruitment 2023: रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) ने विभिन्न विभागों में वैज्ञानिक 'बी' के पद पर भर्ती के लिए समय सीमा बढ़ा दी है. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट drdo.gov.in से आवेदन करें

विज्ञापन
Read Time: 7 mins
DRDO Scientist बी रजिस्ट्रेशन की बढ़ गई तिथि
नई दिल्ली:

DRDO Scientist ‘B' Recruitment 2023: रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) ने विभिन्न विभागों में वैज्ञानिक 'बी' के पद पर भर्ती के लिए समय सीमा बढ़ा दी है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार डीआरडीओ भर्ती 2023 के लिए अब 29 सितंबर तक आवेदन कर सकते हैं. ऐसे में जिन उम्मीदवारों ने अब तक इस भर्ती के लिए अप्लाई नहीं किया है, वे डीआरडीओ की आधिकारिक वेबसाइट drdo.gov.in पर जाएं और निर्देशानुसार आवेदन करें. पहले डीआरडीओ भर्ती के लिए समयसीमा 31 अगस्त थी.

RPSC Recruitment 2023: लाइब्रेरियन, PTI पदों पर बंपर भर्ती, 6 सितंबर से आवेदन शुरू

पदों की संख्या

डीआरडीओ भर्ती अभियान का लक्ष्य डीआरडीओ, डीएसटी, एडीए और सीएमई विभागों में वैज्ञानिक 'बी' की कुल 204 रिक्तियों को भरना है.

रिक्तियों का विवरण

  • रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) - 181 पद

  • विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग (डीएसटी) - 11 पद

  • वैमानिकी विकास एजेंसी (एडीए) - 6 पद

  • कॉलेज ऑफ मिलिट्री इंजीनियरिंग (सीएमई) - 6 पद

आयु सीमा

डीआरडीओ भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की आयु 25 मई, 2023 को 35 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. अधिकतम आयु सीमा में आरक्षित वर्ग को सरकार के नियमों के अनुसार छूट मिलेगी.

राजस्थान में संगणक सीधी भर्ती 2023 के लिए आवेदन करने का आखिरी मौका

शैक्षणिक योग्यता

किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से संबंधित इंजीनियरिंग विषय में बीई/ बीटेक डिग्री हो. इसके साथ ही उम्मीदवार के पास वैलिड गेट स्कोर होना चाहिए. 

Advertisement

आवेदन शुल्क

डीआरडीओ की इस भर्ती के लिए सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस पुरुष उम्मीदवारों को 100 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा. वहीं एससी/एसटी/दिव्यांग और महिला वर्ग के उम्मीदवारों को कोई शुल्क नहीं देना होगा. 

राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2023, खुल गई एप्लीकेशन करेक्शन विंडो, 30 अगस्त तक मौका

डीआरडीओ साइंटिस्ट बी वैकेंसी के लिए कैसे अप्लाई करें |  How to apply for DRDO Scientist B vacancy

  • सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट drdo.gov.in पर जाएं.

  • होमपेज पर करियर पर क्लिक करें.

  • अब साइंटिस्ट रिक्रूटमेंट पर क्लिक करें और विज्ञापन संख्या 145 खोजें.

  • अप्लाई लिंक पर क्लिक करें और रजिस्टर करें.

  • लॉग इन करें और फॉर्म भरें, शुल्क का भुगतान करें और सबमिट करें.

  • डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट लें.