JNVU UG Admission 2024: राजस्थान बोर्ड का रिजल्ट जारी हो चुका है. ऐसे में स्टूडेंट्स अपने करियर को लेकर काफी गंभीर है. प्रदेश की सबसे बड़ी यूनिवर्सिटी जय नारायण व्यास ने राजस्थान के बोर्ड रिजल्ट आने के बाद ग्रेजुएशन के दाखिले की तारीखे जारी कर दी है. विश्वविद्यालय ने 27 मई से स्नातक(UG) में प्रवेश प्रक्रिया को शुरू करने का निर्णय लिया है. जो नई शिक्षा नीति के अनुसार की जाएगी. यह सभी दाखिले आर्ट्स, साइंस और कॉमर्स विषय के पहले सेमेस्टर के रूप में ऑनलाइन होंगे.
बता दें की, जेएनवीयू के आर्ट्स, कॉमर्स और साइंस फैकल्टी के साथ ही इसी के सबसीडरी कॉलेज (कमला नेहरू महिला महाविद्यालयऔर सायंकालीन अध्ययन संस्थान) के विभिन्न पाठ्यक्रमों में राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के अनुसार सत्र 2024-25 के लिए ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया शुरू होगी. जिसमें छात्र यूनिवर्सिटी की अधिकारिक वेबसाइट www.jnvu.edu.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है.
कब से शुरू होंगे आवेदन
यूनिवर्सिटी की तरफ से जारी नोटिसफिकेशन के अंतर्गत कला, विज्ञान और वाणिज्य संकाय के ग्रेजुएशन करने के इच्छुक छात्रों के लिए ऑनलाइन आवेदन 27 मई से शुरू होंगे. आवेदन की अंतिम तिथि 10 जून तक रखी गई है. वही देरी से आवेदन करने पर फाइन के साथ ऑनलाइन आवेदन की तिथी बढ़ाकर 18 जून की गई है. जिससे छात्रों को परेशानी न हो.
इन दस्तावेजों की होगी जरूरत
जेएनवीयू यूनिवर्सिटी में दाखिले के दौरान छात्रों को हार्ड कॉपी संबंधित विभाग में जमा कराने की आवश्यकता नहीं होगी. वही जिन विद्यार्थियों का नाम अस्थाई वरीयता सूची में जारी होगा, उन्हें आवेदन की हार्ड कॉपी और फीस की कॉपी और अन्य दस्तावेजों के फैकल्टी/संस्थान/विभाग में लिस्ट जारी होने के 5 दिनों के अंदर जमा कराने होंगे.
यह भी पढ़ें: जेईई का एप्लीकेशन नंबर डालने के बाद डाउनलोड हो रहे JEE Advanced Admit Card, राज्य के बाहर मिल रहा एग्जाम सेंटर