विज्ञापन
This Article is From May 18, 2024

जेईई का एप्लीकेशन नंबर डालने के बाद डाउनलोड हो रहे JEE Advanced Admit Card, राज्य के बाहर मिल रहा एग्जाम सेंटर

JEE Advanced 2024 Admit Card Download: इस बार नियम बदल दिया गया है. जेईई एडवांस का एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए अब आपको एप्लीकेशन नम्बर भी दर्ज करना होगा. उसके बाद ही दो पेज का प्रवेश पत्र डाउनलोड किया जा सकेगा.

जेईई का एप्लीकेशन नंबर डालने के बाद डाउनलोड हो रहे JEE Advanced Admit Card, राज्य के बाहर मिल रहा एग्जाम सेंटर
प्रतीकात्मक तस्वीर.

JEE Advanced 2024: देश की सबसे प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई-एडवांस्ड के एडमिट कार्ड (JEE Advanced Admit Card) जारी हो गए हैं. परीक्षा आयोजक आईआईटी मद्रास (IIT Madras) की ओर से जारी किए गए इन एडमिट कार्ड के साथ आवश्यक दिशा निर्देश (Guidelines) भी जारी कर दिए गए. शुरुआत में एडमिट कार्ड ई-मेल के माध्यम से स्टूडेंट्स को भेजे गए. लेकिन बाद में वेबसाइट पर लिंक के माध्यम से जारी किए गए. जेईई- एडवांस्ड की परीक्षा 26 मई को देश के 222 परीक्षा शहरों में प्रातः 9 से 12 और दोपहर 2:30  से 5:30 बजे तक होगी.

बिना च्वाइस वाले परीक्षा केंद्र आवंटित

करियर काउंसलिंग एक्सपर्ट अमित आहुजा ने बताया कि इस वर्ष एडमिट कार्ड प्राप्त करने की प्रक्रिया में कुछ बदलाव किया गया है. गत वर्ष तक जेईई-एडवांस्ड का एप्लीकेशन आईडी और जन्म दिनांक के साथ एडमिट कार्ड डाउनलोड हो जाता था. लेकिन इस वर्ष इसमें बदलाव करते हुए जेईई-मेन के एप्लीकेशन नम्बर के साथ जन्म दिनांक से एडमिट कार्ड डाउनलोड हो रहा है. इसके साथ ही एडमिट कार्ड जारी होने के बाद कई विद्यार्थी ऐसे सामने आए हैं, जिन्हें इच्छित स्थानों पर परीक्षा केन्द्र आवंटित नहीं किया गया है. जेईई-एडवांस्ड के आवेदन के दौरान 8 च्वाइस भरवाई गईं. कई विद्यार्थियों को इन आठों च्वाइस के बाहर परीक्षा केन्द्र आवंटित किए गए हैं. कोटा में कई विद्यार्थी ऐसे सामने आ रहे हैं, जिन्हें गाजियाबाद तक परीक्षा केन्द्र दिए गए हैं. इन विद्यार्थियों ने राजस्थान के सभी परीक्षा केन्द्र भरे थे. 

कर्फ्यू पास की तरह यूज होगा एडमिट कार्ड

अमित आहूजा ने बताया कि इस वर्ष 2 पेज का प्रवेश पत्र दिया गया है. पहले पेज में विद्यार्थी का एडमिट कार्ड और दिशा निर्देश दिए गए हैं. दिशा निर्देशों के साथ दिए गए डिक्लेरेशन पर स्टूडेंट्स को स्वयं एवं अपने अभिभावक के हस्ताक्षर करवाने होंगे. इस डिक्लेरेशन फॉर्म एवं प्रवेश पत्र को जेईई एडवांस पेपर 2 चालू होने के पश्चात परीक्षक को जमा कराना होगा. प्रवेश पत्रों में इस वर्ष अलग-अलग रिपोर्टिंग टाइम नहीं दिया गया है. सभी स्टूडेंट्स को पेपर-1 के लिए सुबह 7 बजे परीक्षा केन्द्र पर रिपोर्ट करने को कहा गया है. स्टूडेंट्स को जारी किए गए एडमिट कार्ड को कोविड जैसी स्थिति या अन्य अप्रत्याशित परिस्थिति की स्थिति में कर्फ्यू-पास के रूप में उपयोग करने के लिए कहा गया है, ताकि स्टूडेंट्स परीक्षा में शामिल होने के लिए निर्बाध रूप से पहुंच सके.

ये भी पढ़ें:- किरोड़ी लाल मीणा का एक और खुलासा, गांधी नगर परियोजना को कैबिनेट नहीं, CM ने दी मंजूरी

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close