
Joint Entrance Examination (Main) 2025: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा, जेईई-मेन के आयोजन को लेकर एक महत्वपूर्ण नोटिफिकेशन जारी किया है. एलन कैरियर इंस्टीट्यूट के कॅरियर काउंसलिंग एक्सपर्ट अमित आहूजा के मुताबिक बीई-बीटेक के लिए परीक्षा 22, 23, 24, 28 और 29 जनवरी को आयोजित होगी.
यह परीक्षा पांच दिनों में दो-दो शिफ्टों में होगी, जिसमें पहली शिफ्ट सुबह 9 से 12 बजे और दूसरी शिफ्ट दोपहर 3 से 6 बजे तक होगी. बीआर्क और बीप्लानिंग के लिए परीक्षा 30 जनवरी को दोपहर 3 से 6 बजे के बीच होगी. इसके अलावा, देश के बाहर 15 शहरों में भी यह परीक्षा आयोजित की जाएगी.

नोटिफिकेशन के मुताबिक, जनवरी के पहले या दूसरे सप्ताह में परीक्षा के सिटी इंटीमेशन जारी होने की संभावना है. इसके तीन दिन पहले, एडमिट कार्ड भी जारी कर दिए जाएंगे. इस साल जनवरी सत्र के लिए 13 लाख 95 हजार छात्रों ने आवेदन किया है, जो पिछले साल की तुलना में 1.75 लाख ज्यादा हैं.
जेईई-मेन परीक्षा में इस बार 13 लाख से अधिक छात्र हिस्सा लेंगे. यह परीक्षा देश और विदेश में बड़े पैमाने पर आयोजित की जा रही है. छात्रों की बढ़ती संख्या को देखते हुए परीक्षा केंद्रों और समय का प्रबंधन बेहतर तरीके से किया गया है. इस परीक्षा का उद्देश्य इंजीनियरिंग में एडमिशन लेने वाले छात्रों के लिए एक निष्पक्ष और पारदर्शी प्रक्रिया सुनिश्चित करना है.