विज्ञापन

JEE Main Result 2025: 100 पर्सेंटाइल पाने वाले 24 छात्रों में 11 ने कोटा में की तैयारी, JEE टॉपर ने कहा- मेरे पास मोबाइल फोन नहीं...

JEE टॉपर ओम प्रकाश बेहेरा की मां ने अपनी प्रवक्ता की नौकरी छोड़ दी थी और वह लगभग तीन साल तक कोटा में उसके साथ रह रहीं थीं. बेहेरा ने कहा कि उनके पास मोबाइल फोन नहीं है. 

JEE Main Result 2025: 100 पर्सेंटाइल पाने वाले 24 छात्रों में 11 ने कोटा में की तैयारी, JEE टॉपर ने कहा- मेरे पास मोबाइल फोन नहीं...
100 पर्सेंटाइल पाने वाले 24 छात्रों में 11 ने कोटा में की तैयारी

JEE Main Result 2025: एनटीए ने शनिवार को इंजीनियरिंग की संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEE-Main) का रिजल्ट जारी कर दिया. जेईई मन के रिजल्ट में कोटा शहर में रहकर तैयारी करने वाले कई छात्रों ने शीर्ष स्थान हासिल किया है. कोटा में ही रहकर तैयारी करने वाले छात्र ओम प्रकाश बेहरा ने पूरे देश में टॉप किया.  इसके अलावा कोटा में तैयारी करने वाले 34 छात्र टॉप 100 में शामिल रहे. जेईई-मेन के परिणाम में सौ पर्सेंटाइल अंक लाने वाले 24 छात्रों में से 11 छात्रों ने कोटा के कोचिंग सेंटर में तैयारी की है. 

बेहरा के साथ देवदत्त संयुक्त टॉपर

देवदत्त ने ओम प्रकाश बेहेरा के साथ संयुक्त रूप से टॉप रैंक हासिल की. जेईई-मेन का रिजल्ट जारी होने के साथ ही कोटा में छात्र जश्न में डूब गए. बड़ी संख्या में छात्रों के साथ-साथ कोचिंग संस्थानों के निदेशकों और संकाय के सदस्यों ने भी ढोल-नगाड़ों के साथ खुशी मनाई. इस दौरान कुछ टॉपर्स और उनके माता-पिता भी उपस्थित थे. 

एक नामी कोचिंग संस्थान के कुल 31 छात्र और एक अन्य कोचिंग सेंटर के तीन छात्रों ने शीर्ष 100 में अपना स्थाना बनाया है. ओडिशा के मूल निवासी बेहेरा ने 300 में से 300 अंक प्राप्त किए और आल इंडिया रैंकिंग में पहला स्थान हासिल किया.

ओम प्रकाश ने बताया सक्सेस मंत्र

टॉपर बेहेरा ने अपने माता-पिता और कोचिंग संस्थान के संकाय के सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि कक्षा में अध्ययन करने के दौरान संदेह दूर करने और यह तय करने में मदद मिलती है कि क्या पढ़ना है, जबकि परीक्षा में सफल होने के लिए खुद से पढ़ाई करना आवश्यक है.

JEE टॉपर ओम प्रकाश बेहरा कहा, ‘‘मैंने हर रोज आठ से 10 घंटे पढ़ाई की और जैसे-जैसे परीक्षा नजदीक आती गई, मैंने प्रश्नों को हल करने के अभ्यास पर अधिक ध्यान दिया. परीक्षा से ठीक पहले, मैंने दिमाग को तरोताजा करने के लिए पढ़ाई पूरी तरह से बंद कर दी थी.'' 

बेहेरा की मां ने अपनी प्रवक्ता की नौकरी छोड़ दी थी और वह लगभग तीन साल तक कोटा में उसके साथ रह रहीं थीं. बेहेरा ने कहा कि उनके पास मोबाइल फोन नहीं है. कोटा में रहकर जेईई-मेन की तैयारी करने और शीर्ष स्थान प्राप्त करने वालों में बेहरा के अलावा सक्षम जिंदल (अखिल भारतीय रैंक-10), अर्नव सिंह (एआईआर-11), रजित गुप्ता (एआईआर-16), मोहम्मद अनस (एआईआर-17) और लक्ष्य शर्मा (एआईआर-22)शामिल हैं.

यह भी पढे़ं- 

JEE Main 2025 में 100 पर्सेंटाइल स्कोर करने वाले टॉपर्स ने शेयर किए सक्सेस मंत्र, टाइम मैनेजमेंट से लेकर दिए ये टिप्स

रोजना 8 से 9 घंटे सेल्फ स्टडी करके पाई AIR-1, पढ़ें JEE Mains परीक्षा के टॉपर ओमप्रकाश बेहरा का इंटरव्यू

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close