NEET UG 2024: प्रोविजनल आंसर शीट्स आपत्तियां दर्ज कराने की आखिरी तारीख आज, यहां देखें पूरा प्रोसेस

एजेंसी द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन के मुताबिक प्रोविजनल आंसर शीट्स आपत्तियां दर्ज करवाने की आखिरी तारीख आज यानी 31 मई, 2024 है.

Advertisement
Read Time: 2 mins

Rajasthan News: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से मेडिकल प्रवेश परीक्षा-नीट-2024 की रिकॉर्डेड रिस्पांस शीट्स और प्रोविजनल आंसर शीट्स जारी कर दी गई है. एजेंसी द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन के मुताबिक प्रोविजनल आंसर शीट्स आपत्तियां दर्ज करवाने की आखिरी तारीख आज यानी 31 मई, 2024 है. आज रात 11 बज कर 50 मिनट तक नीट में शामिल हुए अभ्यर्थी अपनी आपत्तियां दर्ज करवा सकते हैं. आपत्तियां दर्ज कराने की फीस 200 रुपए प्रति प्रश्न है, जो कि नॉन रिफंडेबल है. इस फीस को डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड के नेट-बैंकिंग के जरिए जमा करवाया जा सकता है.

आंसर-की और रिकॉर्डेड रिस्पांस चैलेंज का प्रोसेस इस तरह से रहेगा:-

1- अभ्यर्थी को सबसे पहले एनटीए की वेबसाइट पर जाकर अप्लाई फॉर आंसर-की चैलेंज/ओएमआर चैलेंज पर क्लिक करना होगा.

2- उसके बाद एप्लीकेशन नंबर और जन्मतिथि या एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड डालकर लॉग इन करना होगा.

3- इसके बाद अभ्यर्थी को स्क्रीन पर सभी सब्जेक्ट्स के ऑप्शन नजर आएंगे, जिनमें एनटीए और कैंडिडेट की आंसर-की और ओएमआर सामने होंगे.

4- अब कैंडिडेट की आंसर-की में दिए गए ऑप्शन में राइट का मार्क लगाना होगा और साथ में कोई सम्बन्धित ग्राफ पीडीएफ फॉर्मेट में अपलोड करना होगा.

5- इसके बाद अभ्यर्थी को रिकॉर्डेड रेस्पोंस/ओएमआर शीट के मुताबिक रिस्पॉन्स शीट नजर आएंगे.

6- इसके बाद क्लेम का ऑप्शन सिलेक्ट कर, आपत्ति दर्ज करवानी होगी.

7- क्लेम करने के बाद अगली स्क्रीन पर स्टूडेन्ट को अपनी आंसर-की के क्लेम दिखेंगे.

8- इसके बाद सेव योर क्लेम और पे-फी फाइनली के ऑप्शन को क्लिक कर के सबमिट कर देना होगा.

9- पेमेंट सक्सेसफुल का रिप्लाई आने के बाद ही चैलेंज को एक्सेप्ट करना माना जाएगा.

10- अभ्यर्थी को चाहिए कि वो आंसर-की चैलेंज का प्रिंट-आउट अवश्य रूप से ले ले.

ये भी पढ़ें:- शेयर बाजारों में लौटी रौनक, सेंसेक्स 300 अंक से ज्यादा उछला