विज्ञापन
Story ProgressBack

NEET UG 2024: प्रोविजनल आंसर शीट्स आपत्तियां दर्ज कराने की आखिरी तारीख आज, यहां देखें पूरा प्रोसेस

एजेंसी द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन के मुताबिक प्रोविजनल आंसर शीट्स आपत्तियां दर्ज करवाने की आखिरी तारीख आज यानी 31 मई, 2024 है.

NEET UG 2024: प्रोविजनल आंसर शीट्स आपत्तियां दर्ज कराने की आखिरी तारीख आज, यहां देखें पूरा प्रोसेस
प्रतीकात्मक तस्वीर.

Rajasthan News: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से मेडिकल प्रवेश परीक्षा-नीट-2024 की रिकॉर्डेड रिस्पांस शीट्स और प्रोविजनल आंसर शीट्स जारी कर दी गई है. एजेंसी द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन के मुताबिक प्रोविजनल आंसर शीट्स आपत्तियां दर्ज करवाने की आखिरी तारीख आज यानी 31 मई, 2024 है. आज रात 11 बज कर 50 मिनट तक नीट में शामिल हुए अभ्यर्थी अपनी आपत्तियां दर्ज करवा सकते हैं. आपत्तियां दर्ज कराने की फीस 200 रुपए प्रति प्रश्न है, जो कि नॉन रिफंडेबल है. इस फीस को डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड के नेट-बैंकिंग के जरिए जमा करवाया जा सकता है.

आंसर-की और रिकॉर्डेड रिस्पांस चैलेंज का प्रोसेस इस तरह से रहेगा:-

1- अभ्यर्थी को सबसे पहले एनटीए की वेबसाइट पर जाकर अप्लाई फॉर आंसर-की चैलेंज/ओएमआर चैलेंज पर क्लिक करना होगा.

2- उसके बाद एप्लीकेशन नंबर और जन्मतिथि या एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड डालकर लॉग इन करना होगा.

3- इसके बाद अभ्यर्थी को स्क्रीन पर सभी सब्जेक्ट्स के ऑप्शन नजर आएंगे, जिनमें एनटीए और कैंडिडेट की आंसर-की और ओएमआर सामने होंगे.

4- अब कैंडिडेट की आंसर-की में दिए गए ऑप्शन में राइट का मार्क लगाना होगा और साथ में कोई सम्बन्धित ग्राफ पीडीएफ फॉर्मेट में अपलोड करना होगा.

5- इसके बाद अभ्यर्थी को रिकॉर्डेड रेस्पोंस/ओएमआर शीट के मुताबिक रिस्पॉन्स शीट नजर आएंगे.

6- इसके बाद क्लेम का ऑप्शन सिलेक्ट कर, आपत्ति दर्ज करवानी होगी.

7- क्लेम करने के बाद अगली स्क्रीन पर स्टूडेन्ट को अपनी आंसर-की के क्लेम दिखेंगे.

8- इसके बाद सेव योर क्लेम और पे-फी फाइनली के ऑप्शन को क्लिक कर के सबमिट कर देना होगा.

9- पेमेंट सक्सेसफुल का रिप्लाई आने के बाद ही चैलेंज को एक्सेप्ट करना माना जाएगा.

10- अभ्यर्थी को चाहिए कि वो आंसर-की चैलेंज का प्रिंट-आउट अवश्य रूप से ले ले.

ये भी पढ़ें:- शेयर बाजारों में लौटी रौनक, सेंसेक्स 300 अंक से ज्यादा उछला

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
राजस्थान की 5वीं के 9538 और 8वीं के 3550 परीक्षार्थियों का रिजल्ट रोका गया, जानें कब होगी पूरक परीक्षा
NEET UG 2024: प्रोविजनल आंसर शीट्स आपत्तियां दर्ज कराने की आखिरी तारीख आज, यहां देखें पूरा प्रोसेस
CBSE 12th Supplementary Form 2024 released, know everything from last date to exam date
Next Article
CBSE ने जारी किए 12th के सप्लीमेंट्री एग्जाम फॉर्म, जानें लास्ट डेट से लेकर परीक्षा तिथि तक सबकुछ
Close
;