विज्ञापन

REET Exam 2024: राजस्थान के लाखों अभ्यर्थियों का शिक्षक बनने का सपना होगा पूरा, आवेदन आज से शुरू; जानें कैसे करें अप्लाई

Rajasthan Job: रीट परीक्षा 2024 परीक्षा प्रदेश भर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जा रही है. इसके लिए अभ्यर्थी सोमवार 16 दिसंबर 2024 से 15 जनवरी 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे.

REET Exam 2024: राजस्थान के लाखों अभ्यर्थियों का शिक्षक बनने का सपना होगा पूरा, आवेदन आज से शुरू; जानें कैसे करें अप्लाई
REET Exam 2024

REET Exam 2024: राजस्थान के लाखों अभ्यर्थियों के लिए आज का दिन काफी अहम होने वाला है. राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) की ओर से आयोजित राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट) 2024 (REET Exam 2024) के लिए आज यानी सोमवार से आवेदन शुरू हो रहे हैं. यह परीक्षा प्रदेश भर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जा रही है. इसके लिए अभ्यर्थी सोमवार 16 दिसंबर 2024 से 15 जनवरी 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे. इसके लिए अभ्यर्थी आरबीएससी  (RBSE)की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. बोर्ड साल 2022 के बाद इस बार रीट परीक्षा का आयोजन करने जा रहा है.

27 फरवरी 2025 को होगा परीक्षा का आयोजन

जारी अधिसूचना के आधार पर सरकार से रीट परीक्षा 2024 आयोजित करने की अनुमति मिल गई है. सरकार के निर्देश पर बोर्ड ने रीट परीक्षा आयोजित करने की तैयारी कर ली है. इसके लिए सभी जिलों में जिला परीक्षा संचालन समिति का गठन किया जाएगा. इन जिलेवार समितियों के अध्यक्ष कलेक्टर होंगे. परीक्षा 27 फरवरी 2025 को आयोजित किया जाना प्रस्तावित है. अभ्यर्थियों की संख्या अधिक होने पर दो दिन में परीक्षा आयोजित करने पर भी विचार किया जा सकता है.

कैसे करे है आवेदन

जारी सूचना के अनुसार यह परीक्षा आरबीएससी के अधीन राजीव विद्या भवन, माध्यमिक शिक्षा बोर्ड कॉलोनी, सिविल लाइंस स्थित केंद्रों की सहायता से आयोजित की जाएगी. इसके लिए अभ्यर्थियों के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया का प्रावधान रखा गया है. जिसके माध्यम से अभ्यर्थी को https://rajeduboard.rajasthan.gov.in/ पर जारी REET 2024 लिंक पर क्लिक करना होगा. जिसके बाद उसे फॉर्म में पूछे गए प्रश्नों के अनुसार अपनी समस्त जानकारी भरनी होगी. फॉर्म भरने के बाद परीक्षा शुल्क जमा करना होगा. आरबीएसई ने साफ तौर पर स्पष्ट किया है कि वह ऑनलाइन मोड के अलावा किसी अन्य तरीके से आवेदन स्वीकार नहीं करेगा.

Reet 2024 Final 121224 by dharmendradwdi on Scribd

15 लाख से अधिक अभ्यर्थी कर सकते हैं आवेदन

 साल  2022 में रीट परीक्षा के लिए अपात्र रहे अभ्यर्थी आवेदन कर सकेंगे. इनके अलावा नए अभ्यर्थियों को भी शामिल किया जाएगा. इस बार राज्य सरकार से मिले निर्देशानुसार बीएसटीसी और बीएड करने वाले विद्यार्थी भी परीक्षा में शामिल हो सकेंगे. ऐसे में बोर्ड का अनुमान है कि इस बार रीट परीक्षा 2025 के प्रथम और द्वितीय लेवल में 10 से 12 लाख अभ्यर्थी शामिल होंगे, लेकिन बीएसटीसी और बीएड करने वाले विद्यार्थियों को भी परीक्षा में शामिल होने की अनुमति मिलने के बाद परीक्षा के लिए आवेदकों की संख्या 15 लाख तक पहुंच सकती है.

150 अंकों का होगा पेपर

बोर्ड की ओर से जारी नोटिफिकेशन के आधार पर रीट परीक्षा के लेवल 1-2 में गणित, विज्ञान और सामाजिक अध्ययन के अलावा दो भाषाएं तथा बाल विकास, शिक्षण विधियां शामिल हैं. पाठ्यक्रम में बदलाव व स्वीकृति के लिए राज्य सरकार को लिखा गया है. परीक्षा के लिए अभ्यर्थी को ढाई घंटे का समय मिलेगा. ओएमआर शीट में पांचवां विकल्प भरने के लिए अतिरिक्त 10 मिनट दिए जाएंगे.रीट परीक्षा में आरपीएससी भर्ती परीक्षाओं की तरह ओएमआर शीट में पांचवां विकल्प रखा गया है. ताकि परीक्षा में किसी भी प्रकर की गड़बड़सी को रोक जा सके. इसीलिए अभ्यर्थी अगर चारों विकल्पों में से किसी से संतुष्ट नहीं है तो उसे पांचवां विकल्प भरना अनिवार्य होगा. यदि वह पांचवां विकल्प नहीं भरता है तो उसके अंक काटे जाएंगे और यदि वह निर्धारित प्रश्नों तक भी पांचवां विकल्प नहीं भरता है तो उसे अपात्र भी घोषित किया जा सकता है.  

यह भी पढ़ें: Rajasthan Politics: कल से राजस्थान के पास होगा सबसे ज्यादा पानी, आने वाली 7 पीढ़ियों की बुझाएगा प्यास

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close