RPSC JLO 2023 Application Correction: आरपीएससी जेएलओ एप्लीकेशन करेक्शन विंडो खुलने वाली है. राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) जल्द ही जूनियर लीगल ऑफिसर (JLO 2023) के पद के लिए ऑनलाइन आवेदन सुधार विंडो खोलेगा. ऐसे में जिन उम्मीदवारों ने आरपीएससी की इस भर्ती के लिए आवेदन किया है और उनसे फॉर्म भरने में कोई गलती हो गई है, वे आरपीएससी जेएलओ एप्लीकेशन करेक्शन विंडो के माध्यम से अपने आवेदन फॉर्म में जरूरी सुधार या बदलाव कर सकेंगे. उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर अपने आवेदन फॉर्म में बदलाव कर सकेंगे. आरपीएससी जेएलओ आवेदन फॉर्म में 19 सितंबर से 28, 2023 तक सुधार किया जा सकेगा.
RPSC ने सांख्यिकी अधिकारी पद पर निकाली भर्ती, 21 साल वाले करें अप्लाई
एप्लीकेशन करेक्शन शुल्क
आरपीएससी जेएलओ आवेदन फॉर्म में सुधार करने के लिए उम्मीदवारों को शुल्क भी देना होगा. उम्मीदवारों को बदलाव करने के लिए 500 रुपये का शुल्क देना होगा. इसका भुगतान ऑनलाइन मोड में करना होगा.
RPSC Recruitment 2023: लाइब्रेरियन, PTI पदों पर बंपर भर्ती, 6 सितंबर से आवेदन शुरू
आरपीएससी जेएलओ भर्ती परीक्षा
आयोग द्वारा आरपीएससी जेएलओ भर्ती परीक्षा 4 और 5 नवंबर, 2023 को आयोजित की जाएगी. यह परीक्षा राज्य के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर की जाएगी. आयोग का लक्ष्य जूनियर लीगल ऑफिसर के कुल 140 पदों को भरने के लिए किया जा रहा है.
BEL India ने प्रोजेक्ट इंजीनियरिंग असिस्टेंट ट्रेनी सहित कई पदों के लिए निकाली भर्ती
आरपीएससी जेएलओ एप्लीकेशन फॉर्म में बदलाव कैसे करेंगे | How to make changes to RPSC JLO 2023 forms
आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाएं.
होमपेज पर, “ऑनलाइन आवेदन करें” लिंक पर क्लिक करें.
एसएसओ पोर्टल पर लॉग इन करें.
आवेदन पत्र में बदलाव करें.
परिवर्तन सहेजें और भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंटआउट लें.