विज्ञापन

Rajasthan Politics: राजस्थान उपचुनाव में टिकट बंटवारे पर भड़के कांग्रेस नेता रघुवीर मीणा, बोले- 'पार्टी में कुछ दलाल बैठे हैं'

Rajasthan Congress Crisis: राजस्थान उपचुनाव के लिए कांग्रेस उम्मीदवारों की लिस्ट जारी होते ही नेताओं के बागी होने का सिलसिला शुरू हो गया है.

Rajasthan Politics: राजस्थान उपचुनाव में टिकट बंटवारे पर भड़के कांग्रेस नेता रघुवीर मीणा, बोले- 'पार्टी में कुछ दलाल बैठे हैं'

Rajasthan News: राजस्थान की सात विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने बुधवार देर रात अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है. इसके बाद से ही नेताओं की बगावत का दौर शुरू हो गया है. मेवाड़ की सलूंबर विधानसभा सीट पर भी इस वक्त खुलकर बगावत हो रही है. यहां कांग्रेस के प्रबल दावेदार माने जा रहे दिग्गज नेता और पूर्व उदयपुर सांसद रघुवीर सिंह मीणा (Raghuveer Meena) का टिकट काटकर पूर्व प्रधान रेशमा मीणा (Reshma Meena) को प्रत्याशी घोषित किया है. इससे रघुवीर मीणा के समर्थक नाराज हैं. विरोध करते हुए उन्होंने यह तक कह दिया है कि रेशमा मीणा की जमानत जब्त करवा देंगे.

'बागी को मौका कैसे दे दिया'

रघुवीर सिंह मीणा ने पार्टी के इस फैसले का खुलकर विरोध करते हुए कहा, 'कांग्रेस ने रेशमा मीणा को प्रत्याशी घोषित किया है, जिससे कार्यकर्ताओं में रोष है. वर्ष 2018 में रेशमा देवी कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशी के सामने बागी होकर चुनाव लड़ीं. इसके बाद वे पंचायत समिति के सदस्य का चुनाव लड़ीं और कांग्रेस प्रत्याशी को हराया. 6 साल तक वे पार्टी से बाहर थीं. पांच साल से वे किसी भी पार्टी के कार्यक्रम में शामिल नहीं हुईं. लेकिन अब ऐसा क्या हो गया कि उसे टिकट देकर नवाजा गया?'

'पार्टी में कुछ दलाल बैठे हैं'

पार्टी के अंदर ग्रुटबाजी को लेकर रघुवीर सिंह मीणा ने आगे कहा, 'कुछ लोग पार्टी में ऐसे बैठे हैं जो दलाली का काम कर रहे हैं. क्षेत्र में उभरते हुए आदिवासी नेताओं को एक एक कर मारना चाहते हैं. राजनीतिक हत्या करना चाहते हैं. हाई कमान को सोचना चाहिए कि ऐसे लोगों को आईडेंटिफाई करें, पाबंद करें, नहीं तो इस क्षेत्र में कांग्रेस पार्टी धीरे-धीरे कर खत्म हो जाएगी. इस क्षेत्र में उभर रही भारत आदिवासी पार्टी ज्यादा प्रभावशाली हो जाएगी. पार्टी को सोच समझकर फैसला लेना चाहिए.'

ये भी पढ़ें:- जगमोहन मीणा को कैसे मिला उपचुनाव में टिकट? डॉ. किरोड़ीलाल ने बताई पूरी कहानी

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close