Rajasthan Assembly Today: राजस्थान विधानसभा में आज राजस्थान माल और सेवा कर (GST) द्वितीय संशोधन विधेयक-2025 और कारखाना राजस्थान संशोधन विधेयक-2025 पारित करवाने की तैयारी है. कारखाना (राजस्थान संशोधन) विधेयक 2025 पर विस्तृत चर्चा होगी. इस बिल में काम के घंटे में बदलाव के प्रावधान है. कर्मचारियों के काम के घंटे में बढ़ोतरी का प्रस्ताव लाया जाएगा. साथ ही इसके लागू होने के बाद महिलाओं को लिखित सहमति पर ही नाइट शिफ्ट में काम पर लगाया जा सकेगा.
विधानसभा में कोचिंग बिल पास
कल (3 अगस्त) राजस्थान विधानसभा में कोचिंग सेंटर नियंत्रण एवं विनिमय विधेयक 2025 को पारित कर दिया गया. सदन में इसे ध्वनिमत से पारित किय गया है. इस विधेयक पर सदन में लंबी चर्चा हुई है. डिप्टी सीएम डॉ. प्रेमचंद बैरवा ने बताया कि यह केवल कानून बनाने की प्रक्रिया नहीं है, बल्कि बच्चों के भविष्य और शिक्षा के माहौल को सुधारने की दिशा में एक ठोस कदम है.
कोचिंग बिल पर कांग्रेस में मतभेद
खास बात यह रही कि नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने इस बिल को संशोधनों के लिए फिर से प्रवर समिति को भेजने की मांग की. जबकि कांग्रेस के विधायक राजेन्द्र पारीक ने अलग राय रखते हुए कहा कि यह विधेयक आज के दौर की जरूरत है. उन्होंने तर्क दिया कि अगर राजस्थान में 16 साल का नियम लागू कर दिया जाएगा तो बच्चे उन राज्यों में पढ़ने चले जाएंगे, जहां ऐसा कोई नियम नहीं है.
Rajasthan: किरोड़ी लाल मीणा और जूली में बहस, जोगाराम पटेल ने लगाए आरोप
आपदा राहत मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने अतिवृष्टि परेशान एसडीआरएफ के नियमों के तहत राहत दिए जाने की बात कही. उन्होंने कहा कि पशुओं के नुकसान की भरपाई के लिए 8 लोगों को 2 लाख 53 हजार रुपए दिए गए. मकान की भरपाई के लिए 515 लोगों को 184.74 लाख रुपए का मुआवजा दिया और 193 लोगों को बर्तन की भरपाई के लिए 10 लाख रुपए दिए गए. साथ ही कहा कि पहले 50 परसेंट नुकसान पर ही राहत दी जाती थी, लेकिन मोदी सरकार के आने के बाद 33 फीसदी नुकसान पर भी मुआवजा दिया जाता है. इसी बीच विपक्ष के सदस्यों ने उन्हें टोका.
रोहित बोहरा ने किरोड़ी लाल मीणा के जवाब में दखल दिया तो स्पीकर वासुदेव देवनानी ने शांत कराया. वहीं, कांग्रेस के हरिमोहन शर्मा बोले कि सरकार को इस पर पहले ही काम करना चाहिए था. कोई बड़ा काम सरकार काम करती तो स्थगन प्रस्ताव लाने की जरूरत ही नहीं पड़ती.
फिर नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली भी बोले कि संसदीय कार्य मंत्री हमारे लोगों को जानबूझकर उकसाने का काम करते हैं. संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल ने कहा कि विपक्ष तो सरकार का जवाब ही नहीं सुनना चाहता. जबकि सरकार ने अतिवृष्टि से प्रभावित लोगों को राहत दी है. नारेबाजी और हंगामे के चलते कार्यवाही स्थगित की गई.
Bharatpur MLA: ऑटोमोबाइल व्यापारियों के आंदोलन पर बोले भरतपुर विधायक
भरतपुर विधायक डॉ. सुभाष गर्ग ने कहा कि ऑटोमोबाइल व्यापारियों ने भरतपुर बंद किया और मशाल जुलूस भी निकाला है. वहां 66 फीट चौड़ी सड़क है, लेकिन उसे चौड़ा करने को लेकर आंदोलन जारी है. प्रस्तावित रोड़ को लेकर 500 व्यापारियों को संशय है कि दुकानें तोड़ी जाएगी, हालांकि इस बारे में कोई नोटिफिकेशन नहीं दिया गया है. भरतपुर शहर की आबादी 5 लाख भी नहीं है, जबकि अंबेडकर सर्किल से अजमेर रोड तक सिंगल एलिविटेड रोड बनाई है. उन्होंने कहा, "मुझे समझ नहीं आ रहा कि इसकी क्या जरूरत है. मेरा आग्रह है कि सरकार को बनाना ही तो एक नया भरतपुर बना दे."
Tarrif: भीलवाड़ा की टेक्सटाइल इंडस्ट्री टैरिफ से प्रभावित- विधायक
विधानसभा में ट्रंप टैरिफ का मुद्दा गूंजा. भीलवाड़ा विधायक अशोक कुमार कोठारी ने कहा कि भीलवाड़ा की टेक्सटाइल इंडस्ट्री का राजस्थान की जीडीपी में तीसरा स्थान है. लेकिन इंडस्ट्री में टैरिफ समेत कई वजहों से परेशानी हो रही है. रिप्स की सब्सिडी का भुगतान वार्षिक की बजाय त्रैमासिक किया जाना चाहिए, जिससे उत्पादन बाधित ना हो.
Rajasthan Assembly: स्वास्थ्य मंत्री को घेरने लगे टीकाराम जूली
जयपुर के शाहपुरा में उपजिला अस्पताल और ट्रॉमा सेंटर बनाने का टेंडर रद्द करने और पुरानी जगह की बजाय नई जगह हॉस्पिटल बनाने का मुद्दा उठाया गया. इस दौरान हल्की-फुल्की बहस भी हुई है. जवाब से अंसतुष्ट कांग्रेस विधायक मनीष यादव और नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने स्वास्थ्य मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर के जवाब को घेरने की कोशिश की.
विधायक भाटी के सवाल मंत्री का जवाब
निर्दलीय रविंद्र भाटी ने खाद्य सुरक्षा से जुड़े सवाल उठाते हुए गठित समिति में विधायक के अधिकार पर बात कही. खाद्य आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा ने जवाब में कहा कि हमारा उद्देश्य 4 करोड़ 86 लाख लाभार्थियों तक पहुंचना है. विधायकों को सोचना चाहिए कि हम सर्वशक्तिमान नहीं हैं.
Rajasthan Assembly session Live: सत्र की कार्यवाही शुरू
राजस्थान विधानसभा सत्र की कार्यवाही शुरू हो गई है.
Jaipur News: 'लव जिहाद' पर प्रताप पुरी का बड़ा बयान
बीजेपी विधायक प्रताप पुरी ने 'लव जिहाद' पर बयान दिया. उन्होंने कहा कि मेवात के युवक ने भील समाज की युवती को फंसाया. यह मामला सिर्फ व्यक्तिगत नहीं, राष्ट्रीय सुरक्षा से भी जुड़ा है. मोहनगढ़ क्षेत्र में युवती को बहलाने-फुसलाने के मामले का जिक्र करते हुए कहा कि गहराई से जांच होने पर में कई चौंकाने वाले खुलासे हो सकते हैं.
Jaipur: सदन की मेज पर रखी जाएंगी 18 अधिसूचनाएं
सदन की मेज पर विभिन्न विभागों की अधिसूचनाएं भी रखी जाएंगी. इनमें वित्त, आबकारी, परिवहन और सड़क सुरक्षा विभाग की 6-6 अधिसूचनाएं, पंचायत राज विभाग की 4 और ऊर्जा विभाग की 2 अधिसूचनाएं शामिल होंगी.
Vidhansabha Live: इन विभागों से जुड़े सवालों पर होगी चर्चा
आज प्रश्नकाल में मुख्यमंत्री से जुड़े विभाग, वित्त, संसदीय कार्य, खाद्य नागरिक आपूर्ति, पशुपालन एवं डेयरी और वन विभाग से जुड़े सवाल लगाए जाएंगे.
Rajasthan Vidhansabha Live: सुबह 11 बजे प्रश्नकाल से शुरू होगी कार्यवाही
राजस्थान विधानसभा में आज कार्यवाही 11 बजे प्रश्नकाल से शुरू होगी. प्रश्नकाल में 25 तारांकित और 22 अतारांकित प्रश्नों पर चर्चा होगी.