विज्ञापन

Gold Price: सोने की कीमत 90 हज़ार के पार- क्यों आया है उछाल?

विश्लेषकों का कहना है कि अंतरराष्ट्रीय राजनीति में छाई अनिश्चितता की वजह से सुरक्षित निवेश के लिए सोने की मांग बढ़ रही है.

Gold Price: सोने की कीमत 90 हज़ार के पार- क्यों आया है उछाल?
अंतरराष्ट्रीय राजनीति में तनाव की वजह से सोने की कीमतों में उछाल आया है (Credit: Reuters)

Gold Price: भारत में इन दिनों सोने की कीमतों में ज़बरदस्त उछाल देखा जा रहा है. दिल्ली में 10 ग्राम सोने की कीमत लगातार 90,000 के ऊपर दर्ज की जा रही है. ऑल इंडिया सर्राफा एसोसिएशन ने बताया है कि यह तेज़ी स्टॉक और खुदरा खरीद करने से आई है. साथ ही विदेशों में भी सोने की कीमतें बढ़ने से बाज़ार में उत्साह आया है.

दिल्ली में सोने की कीमत

सोमवार (17 मार्च) को  99.9 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत 1300 रुपये बढ़कर 90,750 रुपये प्रति 10 ग्राम के नए शिखर पर पहुंच गई थी. मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी में सोने की कीमतें 500 रुपये और बढ़ गईं और इसकी कीमत 91,250 रुपये प्रति 10 ग्राम के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई. बुधवार को भी दिल्ली में सोने की कीमत 91,000 रुपये से ऊपर रही.

सोने की कीमत बढ़ने की वजह

समाचार एजेंसी पीटीआई से एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक सौमिल गांधी ने कहा, "यह कीमती धातु अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की नीतियों, अमेरिकी मंदी की आशंकाओं और भू-राजनीतिक अनिश्चितता के कारण सुरक्षित निवेश का एक आकर्षक विकल्प बन गई है."

वहीं LKP सिक्योरिटीज के वीपी रिसर्च एनालिस्ट जतीन त्रिवेदी ने कहा, "भू-राजनीतिक तनाव बढ़ने के बीच पूरी दुनिया में एक अनिश्चितता बनी हुई है, राष्ट्रपति ट्रंप ने यमन के हूतियों पर अमेरिकी हमलों को तब तक जारी रखने की कसम खाई है, जब तक कि उनके लाल सागर के हमले बंद नहीं हो जाते." त्रिवेदी ने साथ ही कहा कि मध्य पूर्व में अस्थिरता के अलावा चीन के अपने देश में आर्थिक प्रोत्साहन देने की योजनाओं ने भी सुरक्षित निवेश के तौर पर सोने की  मांग को और बढ़ा दिया है.

वहीं कोटक सिक्योरिटीज के एवीपी-कमोडिटी रिसर्च, कायनात चैनवाला के अनुसार, इस सप्ताह सोने की कीमतें अमेरिकी केंद्रीय बैंक के फैसले से भी प्रभावित होगी. निवेशक बढ़ती आर्थिक चिंताओं के बीच  बैंक से मौद्रिक नीति पर मार्गदर्शन की उम्मीद कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें-: नौकरियों पर संकट जारी, Amazon करेगा 14000 लोगों की छंटनी

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close