
Job cuts: दुनिया की दिग्गज टेक कंपनी अमेज़ॉन Amazon अपने यहां एक बार फिर बड़ी छंटनी की तैयारी कर रहा है. ऐसी ख़बरें हैं कि Amazon लागत में कटौती और दक्षता में सुधार लाने के अपने प्रयासों के तहत वर्ष 2025 की शुरुआत में 14,000 कर्मचारियों को हटाने की योजना बना रहा है. ये सभी प्रबंधन के पद होंगे. कंपनी पूरी दुनिया में अपने प्रबंधकीय कर्मचारियों की संख्या में 13% की कमी करेगी. समझा जाता है कि उसके इस क़दम से कंपनी प्रतिवर्ष 210 करोड़ रुपये से लेकर 360 करोड़ रुपये की बचत करेगी.
अमेज़ॉन ने अपने प्रबंधकीय ढांचे में बदलाव की योजना की जानकारी पिछले साल ही दे दी थी. तब बताया जा रहा था कि कंपनी के अंदर ब्यूरोक्रेसी बढ़ती जा रही है जिससे उसकी दक्षता पर विपरीत असर पड़ रहा है.
1 लाख से ज़्यादा प्रबंधकीय पद
फाइनेंशियल एक्सप्रेस में छपी एक रिपोर्ट के अनुसार उसकी छंटनी की योजना के अमल में आने के बाद इस ई-कॉमर्स दिग्गज कंपनी में प्रबंधकों की कुल संख्या 1,05,770 से घटकर 91,936 हो जाएगी. कंपनी ने इससे पहले अपने दो अन्य विभागों में छंटनी की थी जो कंपनी के अंदर जारी बदलावों की व्यापक योजना का हिस्सा है.
पहले भी कर चुका है छंटनी
अमेज़ॉन ने कोरोना महामारी के दौर में अपने कर्मचारियों की संख्या में बड़ी बढ़ोत्तरी की थी. बताया जाता है कि वर्ष 2019 में अमेज़ॉन में 7.98 लाख कर्मचारी कार्यरत थे. लेकिन, वर्ष 2021 तक कंपनी के कर्मचारियों की संख्या बढ़ कर 16 लाख से ऊपर हो गई थी. इसके बाद से कंपनी ने कई बार अपने यहां छंटनी की है. वर्ष 2022 और 2023 में कंपनी ने 27,000 नौकरियां खत्म की थीं.
ये भी पढ़ें- : राजस्थान में पटवारी, शिक्षक और पुलिस की होगी भर्ती, दिव्यांगों को स्कूटी देने की घोषणा; पढ़ें CM भजनलाल के बड़े ऐलान
RAS Exam: आरएएस एग्जाम के इंटरव्यू 21 अप्रैल से, RPSC ने जारी किया शेड्यूल; 972 पदों पर होगी भर्ती