
Rajasthan News: राजस्थान विधानसभा का बजट अपने अंतिम चरण में है. बुधवार को सदन में सीएम भजनलाल शर्मा ने कटौती प्रस्ताव पर जवाब दिया. इस दौरान मुख्यमंत्री ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस का कल्चर बन गया है कि खुद की कमियां नहीं देखनी, दूसरों पर टिप्पणी करनी है. हम विपक्ष को आईना दिखा रहे हैं, कांग्रेस के नेता ने भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान तक को नहीं बख्शा. हम दिल्ली इसलिए जाते हैं, क्योंकि केंद्र से कुछ लेकर आते हैं. कांग्रेस के नेता दिल्ली सिर्फ शिकायत करने जाते हैं. इसके अलावा मुख्यमंत्री भजनलाल ने सरकारी नौकरी, पॉलिटेक्निक कॉलेज समेत कई बड़ी घोषणा की है.
हैंडपंप लगाने का ऐलान
सीएम ने कहा कि राजस्थान में गर्मी में लोगों को आसानी से पेयजल उपलब्ध कराने के लिए बजट में हमने 1500 हैंडपंप लगाए जाने की घोषणा की थी. अब इसे बढ़ाकर 2500 हैंडपंप लगाए कर दिया गया. तीन प्रमुख हाईवे पर जीरो एक्सीडेंट जोन बनाए जाने की घोषणा की गई थी.
विश्राम स्थलों की घोषणा
अब इन हाईवे के समीप पांच-पांच स्थानों का बड़े वाहनों के चालको हेतु सुविधा और विश्राम स्थलों की स्थापना कराए जाने की घोषणा हुई है. इन विश्राम स्थलों पर पार्किंग की सुविधा होगी और चालकों के लिए नेत्र जांच और चिकित्सीय सुविधा भी उपलब्ध हो सकेगी.
सीएम भजनलाल के बड़े ऐलान
- राजस्थान में पुलिस के 10000 पदों पर भर्ती की घोषणा
- 25,00 नए हैंडपंप लगाने की घोषणा
- समर कंटीजेंसी प्लान के लिए जिला कलेक्टर को मिलेगा एक करोड़ का फंड
- हाईवे पर चालकों के लिए बनेगा विश्राम स्थल
- शहरी क्षेत्र में भवन निर्माण की अनुमति स्थानीय स्तर पर मिलेगी
- आगामी वर्ष में वन विभाग में 1750 कार्मिक के पदों पर होगी
- 4000 पटवारी और 10000 स्कूल शिक्षक भर्ती करने की घोषणा
- 10000 की सहायता वाली मुख्यमंत्री रोज़गार सहायता योजना शुरू करने घोषणा
- सभी नवगठित ज़िलों में पॉलिटेक्निक कॉलेज खोलने की घोषणा
- 50 नए प्राथमिक विद्यालय खोलने की घोषणा
- आवासीय विद्यालय सीकर की तर्ज पर बाड़मेर में भी आदर्श विद्यालय की होगी स्थापना
- गरीबी मुक्त ग्राम योजना की घोषणा
- 2500 दिव्यांगों को स्कूटी देने की घोषणा
- पुलिस के लिए 400 अतिरिक्त वाहन उपलब्ध कराया जाना प्रस्तावित
- कार्मिक विभाग के अधीन मंत्रालयिक कर्मियों के लिए निदेशालय बनाने की घोषणा
- 25 नवीन नगर पालिकाओं के गठन की घोषणा
- राजसमंद में प्रवासी भेड़ पालकों के लिए निष्क्रमनिय आवासीय विद्यालय खोला जाएगा
- राजस्थान इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंस के अधीन थैलेसीमिया इंस्टीट्यूट बनाने की घोषणा
- 8 मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय और 11 अन्य चिकित्सालय में स्तनपान, चिकित्सा इकाई घोषणा
- प्रदेश के नए जिलों में मिनी सचिवालय बनाए जाने की घोषणा
यह भी पढे़ं- भजनलाल ने विधानसभा में बताया क्यों जाते हैं दिल्ली, विधायक कोष पर सीएम और नेता प्रतिपक्ष की जोरदार बहस
VIDEO भी देखें: