विज्ञापन

Rajasthan: जयपुर के 300 किसानों को अमेजन से मिल रही ताकत, 1 साल में हुई 90 फीसदी ग्रोथ

Jaipur News: ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन लगातार अपनी नई फ़्रेंचाइज़िंग रणनितियों के दम पर यह ई-कॉमर्स बाजार में धूम मचा रही है. हाल ही में अमेजन के अमेजन फ्रेश ने जयपुर के बाजार में भी अपनी बढ़त दिखाई है.

Rajasthan: जयपुर के 300 किसानों को अमेजन से मिल रही ताकत, 1 साल में हुई 90 फीसदी ग्रोथ
Jaipur Farmer

Amazon Fresh In Jaipur: देश की जानी-मानी ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन लगातार बड़े  राज्यों से लेकर छोटे जिलों में  अपनी पहुंच बढ़ा रहा है. अपनी नई फ़्रेंचाइज़िंग रणनितियों के दम पर यह ई-कॉमर्स बाजार में धूम मचा रही है. हाल ही में अमेजन के अमेजन फ्रेश ने जयपुर के बाजार में भी अपनी बढ़त दिखाई है. इसने शहर में 90 फीसदी की ग्रोथ दर्ज की है.

अमेजन फ्रेश जयपुर में छाया

इस ग्रोथ  को लेकर कंपनी के एक अधिकारी ने गुरुवार को कहा कि ग्राहक बार-बार खरीदारी के लिए ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर लौट रहे हैं. अमेजन फ्रेश के निदेशक श्रीकांत श्री राम ने कहा, "पावटा कलेक्शन सेंटर के जरिए कंपनी ने ग्राहकों के लिए अपनी स्थानीय सेवाओं को मजबूत किया है, जो 2021 में 26 किसान भागीदारों से बढ़कर आज 300 से अधिक हो गई है.

रविवार को  मिलते हैं ज्यादा ऑर्डर

उन्होंने आगे कहा, "इससे जयपुर जिले के प्रमुख कृषि केंद्रों चौमू, बस्सी, कोटपुतली, विराटनगर और अलवर के किसान सीधे इससे जुड़ जाते हैं. इससे समय की काफी बचत हो रही है. इन किसानों से जुड़ने का फायदा यह हुआ है कि गुलाबी नगरी के लोगों को समय पर ताजे फल और सब्जियां मिल जाती हैं. इसकी सफलता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि वीकेंड, खासकर रविवार को ज्यादा ऑर्डर मिलते हैं."

300 से अधिक किसानों के साथ अमेजन की पार्टनरशिप

इस साझेदारी के बारे में उन्होंने कहा कि उन्होंने पूरे राजस्थान में 300 से अधिक किसानों के साथ साझेदारी की है, जिससे स्थानीय कृषि को बढ़ावा मिल रहा है और ग्राहकों को सही समय पर ताजे फल और सब्जियां मिल रही हैं.

यह भी पढ़ें; Rajasthan Rain: बारिश के बाद राजस्थान के कई इलाकों में मौसम हुआ सुहाना, IMD ने 21 जिलों के लिए जारी किया येलो अलर्ट


 

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close