
Rajasthan Weather: राजस्थान में रिकॉर्ड तोड़ गर्मी के बाद आसमान से गिर रही पानी की बूंदों ने लोगों को राहत पहुंचाई है. पिछले कई दिनों से राजस्थान में भीषण गर्मी दर्ज की जा रही थी. कई इलाकों में तापमान 40 डिग्री के करीब पहुंच गया था. जिसके चलते लोगों ने दिन में बाहर निकलना बंद कर दिया था. बुधवार को पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के चलते दोपहर बाद राजस्थान के ज्यादातर जिलों का मौसम अचानक बदल गया. कई जिलों में दोपहर बाद तेज हवाएं चलने लगीं जो देर रात तक जारी रहीं. इसके अलावा कई जिलों में हल्की बूंदाबांदी भी हुई. मौसम विभाग के अनुसार बुधवार को पश्चिमी राजस्थान में कुछ स्थानों पर मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश दर्ज की गई. यह राहत अभी 12 अप्रैल तक जारी रहेगी.
पश्चिमी राजस्थान में बारिश से मिली राहत
गुरुवार को पश्चिमी राजस्थान में कुछ स्थानों पर मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश दर्ज की गई. हालांकि, पूर्वी राजस्थान में मौसम शुष्क रहा. राज्य में सबसे अधिक अधिकतम तापमान बाड़मेर में 44.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो औसत से 7.6 डिग्री अधिक रहा. न्यूनतम तापमान सिरोही में 18.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसके अलावा दर्ज प्रेक्षणों के अनुसार राज्य के अधिकांश भागों में हवा में नमी की औसत मात्रा 05 से 50 प्रतिशत के बीच दर्ज की गई.
अपडेटेड 10अप्रैल
— मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर (@IMDJaipur) April 10, 2025
राज्य में आगामी 2-3 दिन दोपहर बाद तेज अंधड़ हल्की, मध्यम बारिश की संभावना। 14-15 अप्रैल से पुनः हीटवेव का नया स्पेल शुरू होने की प्रबल संभावना है।* pic.twitter.com/fsVs2ChmvS
मुख्य जिलों का अधिकतम तापमान ये रहा
मौसम विभाग की फोरकास्ट रिपोर्ट के अनुसार बुधवार को अजमेर में 41.8 डिग्री, अलवर में 43.0 डिग्री, जयपुर में 43.0 डिग्री, सीकर में 41.0 डिग्री, कोटा में 43.2 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 43.1 डिग्री, बाड़मेर में 44.3 डिग्री, जैसलमेर में 43.6 डिग्री, जोधपुर में 42.8 डिग्री, बीकानेर में43.4 डिग्री, चूरू में 43.5 डिग्री और श्री गंगानगर में 42.6 डिग्री और माउंट आबू में 32.4 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया.
11 अप्रैल को शेखावटी में पड़ेगी राहत की बूंदें
जयपुर मौसम केंद्र के ताजा अपडेट के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ से सबसे ज्यादा प्रभावित होने वाले 21 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है. जिसके अनुसार पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर, बीकानेर, बाड़मेर, जैसलमेर के अलावा राजसमंद, अजमेर, जयपुर, दौसा, डूंगरपुर, प्रतापगढ़, टोंक, सीकर, अलवर, भीलवाड़ा, चूरू जिले शामिल हैं. इसके साथ ही उत्तरी राजस्थान के अजमेर, दौसा, टोंक, सिरोही, भीलवाड़ा, नागौर में बारिश की संभावना है. इस दौरान तेज आंधी (40-50Kmph) और बारिश की प्रबल संभावना है.
12 अप्रैल के बाद थमेगा राहत का दौर
नए पश्चिमी विक्षोभ के असर से आगामी 2-3 दिन तक दोपहर बाद कुछ हिस्सों में तेज आंधी, तूफान और बारिश की संभावना है. तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट होने की संभावना है. इस दौरान 12 अप्रैल को उदयपुर, अजमेर, जयपुर, कोटा, भरतपुर संभाग के कुछ हिस्सों में तेज आंधी (40-50 किलोमीटर प्रति घंटे) और हल्की से मध्यम बारिश होने की प्रबल संभावना है. जिसके बाद 13 अप्रैल से अधिकांश हिस्सों में मौसम मुख्यतः शुष्क रहने और तापमान में 2-3 डिग्री की बढ़ोतरी होने की संभावना है. और 14-15 अप्रैल से दक्षिण-पश्चिमी राजस्थान में अधिकतम तापमान फिर से 45 डिग्री दर्ज होने और लू का नया दौर शुरू होने की संभावना है.
यह भी पढ़ें: राजस्थान में शिक्षा विभाग में ट्रांसफर और प्रमोशन की तैयारी शुरू, मदन दिलावर ने कहा- जमे अधिकारियों का होगा तबादला