
RPSC Exam: राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) द्वारा आयोजित आरएएस भर्ती-2023 के इंटरव्यू 21 अप्रैल से शुरू होंगे. आयोग ने इस संबंध में शेड्यूल जारी कर दिया है. इस इंटरव्यू में 2 हजार 168 अभ्यर्थियों को शामिल किया जाएगा. 1 अक्टूबर, 2023 को प्री-एग्जाम का आयोजन किया गया था. इस रिजल्ट के आधार पर आरएएस मुख्य परीक्षा के लिए चयन किया गया था. मेन्स एग्जाम पिछले साल 20 और 21 जुलाई को एग्जाम हुआ. इसी साल 2 जनवरी को रिजल्ट जारी किया गया. इसके आधार पर 2 हजार 168 सफल अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए चयनित किया गया है.
करीब 2 साल पहले आवेदन के बाद बढ़ाए गए थे पद
आयोग सचिव ने बताया कि इन अभ्यर्थियों के साक्षात्कार का आयोजन निर्धारित कार्यक्रमानुसार किया जाएगा. इस संबंध में अभ्यर्थियों को सूचना दे दी जाएगी. इस भर्ती का विज्ञापन 28 जून 2023 को जारी किया गया था. इसमें कुल 905 पद के लिए अभ्यर्थियों से 1 से 31 जुलाई 2023 तक आवेदन प्राप्त हुए थे. इसके बाद सरकार के निर्देशानुसार पदों की बढ़ाकर कुल 972 कर दी गई थी.
4.50 लाख से ज्यादा अभ्यर्थियों ने दिया था प्री एग्जाम
आरएएस- प्री में 6 लाख 96 हजार 969 अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन किया था. इस परीक्षा में कुल 4 लाख 57 हजार 927 अभ्यर्थी उपस्थित हुए. इस परीक्षा में 19 हजार 355 अभ्यर्थियों का चयन हुआ. इन अभ्यर्थियों ने इसी साल मेन्स एग्जाम दिया, जिसके परिणाम के आधार पर अब 2100 से ज्यादा अभ्यर्थियों को इंटरव्यू में अवसर मिलेगा.
यह भी पढ़ेंः अजमेर में रेव पार्टी की सूचना के बाद पुलिस रेड से हड़कंप, भाग निकले विदेशी टूरिस्ट; स्थानीय लोगों में रोष
Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.