A Wednesday Of Stock Market: शेयर बाजार में पैसा लगाने वाले निवेशकों के लिए बुधवार का दिन बेहद खराब कहें तो गलत नहीं होगा. बुधवार को जब मार्केट खुला तो सेंसेक्स (BSE Sensex) और निप्टी (NSE Nifty) दोनों ने बड़ा गोता लगाया. सेंसेक्स 1600 अंक और निफ्टी 460 अंक से अधिक नीचे गिर गया. जानकारों की मानें तो बुधवार को आई यह बड़ी गिरावट ग्लोबल मार्केट के कमजोर रुख के चलते हुई है.
दरअसल, बुधवार के कारोबारी सत्र में शेयर बाजार में बिकवाली हावी रही.अंतिम कारोबारी घंटों में सेंसेक्स-निफ्टी में तेज गिरावट आई.दोपहर 3 बजे सेंसेक्स 1,619.05 अंकों यानी (2.21%) टूटकर 71,509.72 के लेवल पर जा पहुंचा. वहीं, इस दौरान निफ्टी 461.45 अंक (2.09%) गिरकर 21,570.85 के लेवल पर पहुंच गया.
इन शेयरों धारकों को हुआ भारी नुकसान
बुधवार के दिन शुरुआती कारोबारी सत्र में निफ्टी के शेयरों में भारती एयरटेल, इंफोसिस, नेस्ले, रिलायंस इंडस्ट्रीज, अल्ट्राटेक सीमेंट, एनटीपीसी, आईटीसी टॉप गेनर्स में शामिल रहे, जबकि एचडीएफसी बैंक, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, टाटा स्टील, एक्सिस बैंक और बजाज ऑटो को भारी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है.
तिमाही नतीजों के बाद 5% से अधिक गिरे HDFC बैंक के शेयर
तिमाही नतीजों (Q3 Results) के बाद बुधवार को HDFC बैंक के शेयरों में बड़ी गिरावट देखने को मिली.आज के शुरुआती कारोबार में देश के सबसे बड़े प्राइवेट बैंक HDFC बैंक का शेयर 5 फीसदी टूटकर 1,580.00 रुपए पर आ गया. इसके साथ ही एक्सिस बैंक, टाटा स्टील, कोटक महिंद्रा बैंक, ICICI बैंक, और बजाज फाइनेंस के शेयर भी नुकसान में थे.
आज 30 शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 199.17 अंक यानी 0.27 % की गिरावट के साथ 73,128.77 अंक पर बंद हुआ. जबकि एनएसई निफ्टी 65.15 अंक यानी 0.29 % की गिरावट के साथ 22,032.30 अंक पर बंद हुआ. शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों ने सोमवार को 1,085.72 करोड़ रुपए मूल्य के शेयर खरीदे.
ये भी पढ़ें-Bank On Holidays: जनवरी 2024 में 16 दिन बंद और 15 दिन खुलेंगे बैंक, देखें पूरी लिस्ट