विज्ञापन

हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन भी ऊपर रहा शेयर मार्केट, विदेशी निवेशकों से आया उत्साह

सेंसेक्स 0.773 प्रतिशत उछलकर 76,905.51 अंक पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी  0.69 प्रतिशत चढ़कर 23,350.40 अंक पर बंद हुआ.

हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन भी ऊपर रहा शेयर मार्केट, विदेशी निवेशकों से आया उत्साह
सेंसेक्स में लगातार पांचवें दिन तेजी बरकरार रही (Credit: IANS)

Share merket: भारत के प्रमुख शेयर बाज़ारों में लगातार पांचवें दिन सकारात्मक रुख बना रहा. शुक्रवार (21 मार्च) को मुंबई शेयर बाज़ार (BSE) का सूचकांक सेंसेक्स 557 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक निफ्टी 160 अंक ऊपर गया. सेंसेक्स 0.773 प्रतिशत उछलकर 76,905.51 अंक पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी  0.69 प्रतिशत चढ़कर 23,350.40 अंक पर बंद हुआ. शुक्रवार को  कारोबार में एनटीपीसी, बजाज फाइनेंस, कोटक महिंद्रा बैंक, एक्सिस बैंक, नेस्ले, लार्सन एंड टूब्रो, टाटा मोटर्स, आईसीआईसीआई बैंक, पावर ग्रिड और जोमैटो के शेयर फायदे में रहे. दूसरी ओर इन्फोसिस, टाटा स्टील, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाइटन और बजाज फिनसर्व में गिरावट हुई. 

शेयर बाज़ार में तेज़ी की वजह

विशेषज्ञों के अनुसार शेयर बाज़ार में तेज़ी अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व के बयानों से आई है. बैंक ने इस साल दो बार ब्याज दरों में कटौती की बात कही है. इसके बाद विदेशी निवेशकों ने भारतीय बाज़ार में जमकर खरीदारी की है. शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई)ने बृहस्पतिवार को 3,239.14 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.

जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा,"ये कारोबारी सप्ताह घरेलू बाजारों में लगातार सुधार के साथ खत्म हुआ। जोखिम-मुक्त दरों में कमी, डॉलर सूचकांक में सुधार और उभरते बाजारों में विदेशी निवेश आने के कारण तेजी का दौर बना, और इससे घरेलू बाजार में एक बार फिर आशावादी नजरिया देखने को मिल रहा है."

ये भी पढ़ें-: 

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close