Rajasthan News: जोधपुर शहर में एयरफोर्स वारंट अधिकारी से 1.71 करोड़ की ठगी का एक प्रकरण सामने आया है. शातिरों ने उन्हें शेयर में ट्रेडिंग के नाम पर इंवेस्टमेंट का झांसा दिया और ठगी का शिकार बनाया. वारंट ऑफिसर ने अब एयरपोर्ट थाने में इस बारे में केस दर्ज कराया है. अग्रिम जांच की जा रही है. घटना गत साल नवंबर से शुरू हुई जोकि इस साल 6 जनवरी के बीच की है. एयरपोर्ट थाना पुलिस के अनुसार एक वारंट ऑफिसर की तरफ से रिपोर्ट दी गई है. इसमें बताया कि उनके मोबाइल पर बीते साल 9 अक्टूबर को एक वाटसअप ग्रुप जेएनएन 103 स्ट्रेजी डिस्कशन से लिंक आया जिसमें शेयर मार्केट ट्रेडिंग से संबधित मैसेज था जिसके एडमिन के रूप में दो नंबर कार्यरत थे. उसमें अन्य लगभग 40 से अधिक फोन नंबर भी एड थे. जिसमें जिस लिंक को ऑपन करने पर मेरे फोन में एक एप इंस्टोल हुआ.
10 प्रतिशत का लालच
इस एप का नाम JNHI है जिसके उक्त एप से संबधित शेयर टेडिंग से संबंधित इंवेस्टमेंट ऑनलाइन फोन आया जिसमें इंवेस्टमेंट के बदले होने वाले लाभ पर 10 प्रतिशत के बदले ट्रेडिंग करवाने का लालच दिया गया. इस पर 23 नवंबर 2025 को अपने बैंक खाते से 50,000 रुपए का इंवेस्टमेंट किया गया तथा मेरे एप के अकाउन्ट में मुझे लाभ होना दर्शाया गया तथा उस लाभ को और आगे प्राप्त करने के लिये मुझे अन्य ग्रुप के लोगों के साथ जोड़ दिया गया.
जाल में फंसना हुआ शुरू
इस पर कहा गया कि ये पैसे तभी निकालोगे तब आप ग्रुप में जोड़कर निवेश करोगे तब 17 हजार, 40 हजार और 50 हजार, 1.68 लाख का बैंक व एसबीआई से निवेश किया. इस पर बाद में कहा गया कि इंवेस्टमेंट में देरी कर दी है इसलिये आपको पेनल्टी के रूप में 1,70,000 और इंवेस्टमेंट करना पड़ेगा. इस पर मैने अपनी रकम प्राप्त करने के लिये 1,70,000 रुपए और ऑनलाइन भेजे. बाद में कहा गया कि आपके खाते में लगभग लाभ सहित एक करोड़ एकत्र हो गए एवं उन एक करोड़ को निकालने के लिये आपको 50 लाख रुपये का हमसे लोन प्राप्त करना पड़ेगा.
ऑनलाइन लोन अप्रूव करवाकर खाते में प्रदर्शित किया गया. जब रकम को निकालने का प्रयास किया गया तब एप्प पर जानकारी दी गयी कि रकम का निकालने के लिये जो लोन लिया है पहले उसकी रकम मय ब्याज 51,00,000 रुपये आपको जमा करवाने होंगे तभी आप अपने खाते से विड्रो कर सकते हैं. इस पर 20- 20 लाख एवं 11 लाख अपने बैंक से जमा करवाए गए.
सीबीआई और इनकम टैक्स से शिकायत की धमकी
जब मैंने पुन: जमा करवाने की बाद विड्रो करना चाहे तब धमकी दी गयी की आप आर्मी में होकर बिना अनुमति के इंवेस्टमेंट किया है. आपको अनुमति के रूप में दिखाने के लिये हमें अपने खाते के बैंक से लोन उठाकर हमें रकम देनी होगी, अन्यथा हम इसकी शिकायत सीबीआई एंव इनकम टैक्स डिपार्टमेन्ट कर देंगे.
तब मैने अपने खातों से लोन एंव सर्विस के विभिन्न मदों से पैसे उठाकर जमा करवाए गए जो कि 6 जनवरी 2026 तक कुल 1,71,65,000 रुपये कुल मेरे साथ ठगी कर ली गयी. वारंट ऑफिसर की तरफ से साइबर पोर्टल और थाने में भी इसकी शिकायत दी गई.
यह भी पढ़ेंः पहले बनाई ड्रग्स फैक्ट्री... फिर पाप उतारने के लिए की चार धाम यात्रा, 12 ज्योतिर्लिंग यात्रा से पहले पकड़ा गया