Ind vs Aus 2nd Test: 180 पर सिमटी भारतीय पारी, शुभमन के विकट पर कंफ्यूज हुए स्टुअर्ट क्लॉर्क, बोले- मुझे समझ नहीं आ रहा

ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच शुक्रवार को एडिलेड ओवल के मैदान में दूसरा टेस्ट मैच शुरू हो गया है. जिसमें भारतीय टीम पहले दिन कुछ खास नहीं कर पाई और इस मैच में भारतीय बल्लेबाज शुभमन गिल काफी चर्चा का विषय बने हुए है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
भारतीय क्रिकेट टीम.

India vs Australia 2nd Test News: ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच शुक्रवार को एडिलेड ओवल के मैदान में दूसरा टेस्ट मैच शुरू हो गया है. जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम 44.1 ओवर में मात्र 180 रन के न्यूनतम स्कोर पर सिमट गई. वहीं ऑस्ट्रेलिया के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क ने इस मैच में48 रन देकर भारत के 6 विकेट चटकाए. इसके साथ ही स्टार्क का टेस्ट मैचों में 15 बार 5 विकेट लेने का आंकड़ा भी पूरा हो गया. 

31 रन बनाकर आउट हुए गिल

इस मैच में भारतीय बल्लेबाज शुभमन गिल काफी चर्चा का विषय बने हुए है, क्योंकि शुभमन पर्थ टेस्ट में चोट के कारण नहीं खेल सके थे. वहीं इस मैच में उन्होंने वापसी करते हुए पांच शानदार चौके लगाए. लेकिन 22वें ओवर की पहली गेंद पर बोलैंड की हाफ-वॉली को फ्लिक करने की कोशिश में शुभमन चूक गए और 31 रन पर एलबीडब्ल्यू हो गए. उन्होंने 51 गेंदें खेलीं, लेकिन आउट होने से पहले अंतिम 29 गेंदों में वह सिर्फ 2 ही खेल पाए थे. यही उनकी आउट होने की वजह बनी.

खेल को धीमा करने की कोशिश में फंसे गिल

शुभमन के आउट होने के बाद पूर्व ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर स्टुअर्ट क्लार्क ने एबीसी रेडियो पर कहा कि मुझे समझ नहीं आया कि वह क्या कर रहे थे. गेंद उनके पैड के सबसे निचले हिस्से पर लगी. ये एक हाफ-वॉली थी, जिसे उन्होंने मिस कर दिया. उन्होंने रिव्यू क्यों लिया, ये भी समझ नहीं आया. शायद उन्हें लगा होगा कि वह लाइन के बाहर हैं. लेकिन मुझे लगता है कि वह खेल को धीमा करने की कोशिश में फंस गए थे.

Advertisement

पिच पर मौसमी परिस्थितियों में खेलना मुश्किल

क्लार्क ने आगे कहा कि शुभमन ने खुद को भटकने दिया. ओवर के बीच में वह ऋषभ पंत से बात करने चले गए और यह दिखा कि वे खेल को धीमा करने की कोशिश कर रहे थे. इस वजह से उनका ध्यान भंग हुआ. क्लार्क ने यह भी कहा कि पहले सेशन में हमने सबकुछ देखा. यह टेस्ट बहुत तेज गति से आगे बढ़ने वाला है. इस पिच पर मौसमी परिस्थितियों में बल्लेबाजी करना मुश्किल होगा.

Advertisement

यह भी पढ़ें- कौन हैं वेंकट दत्ता, जिनकी दुल्हनिया बनेंगी पीवी सिंधु, उदयपुर में 22 दिसंबर को होगी शादी