विज्ञापन

मां के चेहरे पर दरिंदा बेटा मारता रहा घूंसा...चली गई जान, Video देख कांप जाएगी आपकी भी रूह

मृतक महिला अपने बेटे और दो बेटियों के साथ जयपुर के करधनी थाना इलाके के अरुण मार्ग में  रहती थी. उसके पति सेना से रिटायर हुए थे और अभी दिल्ली पुलिस में कांस्टेबल हैं.

मां के चेहरे पर दरिंदा बेटा मारता रहा घूंसा...चली गई जान, Video देख कांप जाएगी आपकी भी रूह
मृतक मां संतोष देवी और आरोपी बेटा नवीन

राजस्थान की राजधानी जयपुर से एक ऐसी घटना सामने आई है जो दिखाती है कि समाज में मानवता किस कदर खत्म होती जा रही है. जिस मां की ममता की मिसालें दी जाती हैं, उसी मां को उसके अपने बेटे ने पीट-पीटकर मार डाला. वह भी सिर्फ एक मामूली सी बात पर. यह घटना सोमवार सुबह की है जिसमें नवीन नाम के एक युवक ने संतोष देवी नाम की अपनी मां की जान ले ली. इस हमले का एक वीडियो सामने आया है जिसमें बेटा अपनी मां पर इतने घूंसे चलाता है कि जिससे उसकी मौत हो जाती है.

मामूली सी बात पर मां पर कर दिया हमला

मृतक महिला संतोष देवी अपने बेटे नवीन और दो बेटियों के साथ  जयपुर के करधनी थाना इलाके के अरुण मार्ग में  रहती थी. उसके पति लक्ष्मण सिंह 10 साल पहले सेना से रिटायर हुए थे और अभी दिल्ली पुलिस में कांस्टेबल हैं. हमले वाले दिन वह भी घर में मौजूद थे. फरवरी में उनकी दोनों बेटियों की शादी तय थी. परिवार मूलतः हरियाणा का रहने वाला है.

डीसीपी वेस्ट हनुमान प्रसाद मीणा ने बताया कि कल, सोमवार 15 सितंबर को घर में सिलेंडर खत्म होने के बाद मां ने नवीन को सिलेंडर लाने के लिए कहा. इस मामूली सी बात पर वह बौखला गया और उसने अपनी मां की पीट-पीटकर हत्या कर दी.

देखिए Video:-

वीडियो में दिखता है कि वह बिस्तर पर पड़ी अपनी मां पर लगातार घूंसे बरसाता रहता है. पिता और बहन उसे रोकने की कोशिश करते हैं लेकिन वह बहुत आक्रामक लग रहा है और किसी के रोकने से नहीं रुकता. परिवार के ही एक सदस्य ने उस समय यह वीडियो भी रिकॉर्ड कर लिया जो अब एक महत्वपूर्ण साक्ष्य है.

परिवार जयपुर के करधनी थाना इलाके के अरुण मार्ग में रहता था

परिवार जयपुर के करधनी थाना इलाके के अरुण मार्ग में रहता था
Photo Credit: NDTV

आस-पास के लोगों में आरोपी बेटे का था खौफ़

स्थानीय लोगों ने बताया कि आरोपी बेटा शराबी था और अक्सर अपने परिवार से लड़ाई करता था. आरोपी का आतंक इतना था कि फ़्लैट में आस पास रहने वाले लोग भी उससे डरते थे. उसकी शादी हुई थी, लेकिन छह महीने बाद ही उसकी पत्नी उसे छोड़कर चली गई. पत्नी ने आरोपी के ख़िलाफ़ मारपीट और दहेज का मुक़दमा भी दर्ज करवा रहा है.

फिलहाल आरोपी को गिरफ़्तार किया जा चुका है. उससे पूछताछ की जा रही है. परिवार संतोष देवी के अंतिम संस्कार के लिए हरियाणा में महेंद्रगढ़ में अपने पैतृक गांव चला गया है.

ये भी पढ़ें-: Rajasthan: 'फिरौती नहीं दी तो परिवार को मार देंगे', गैंगस्टर रोहित गोदारा ने सीकर के कारोबारी से मांगी 2 करोड़ की फिरौती

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close