
Rajasthan Weather: राजस्थान में बारिश का दौर लगभग पूरी तरह थम चुका है.अनुमान है कि 25 सितम्बर तक पूरे राज्य से मानसून ( Monsoon) विदा हो जाएगा. इस बार समय से तीन दिन पहले ही यह विदाई ले रहा है, जिसका आगाज पश्चिमी हिस्सों से हुआ है.इसी के चलते बीते एक सप्ताह से राजस्थान (Rajasthan) में न के बराबर बारिश (Rain) हुई है. कुछ जगहों पर महज 1-2 मिलीमीटर बारिश दर्ज हुई है. वही मौसम विभाग (IMD) के अनुसार पूर्वी राजस्थान (East Rajasthan) के 13 जिलों में 18 और 19 सितंबर के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. इसमें बांसवाड़ा, बारां, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, धौलपुर, डूंगरपुर, झालावाड़, करौली, कोटा, प्रतापगढ़, सलूम्बर और सवाईमाधोपुर शामिल हैं. इसके अलावा पश्चिमी राजस्थान के किसी भी जिले में बारिश को लेकर कोई अलर्ट नहीं जारी किया गया है.
श्रीगंगानगर में मौसम रहा शुष्क
मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार श्रीगंगानगर में सबसे अधिक तापमान 37.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसके अलावा न्यूनतम तापमान सिरोही में 17.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वही, राज्य में पूर्वी हवाओं के कमजोर होने और पश्चिमी हवाएं प्रभावी होने से कई शहरों में अब दिन में मोइश्चर लेवल भी 50 से नीचे आ गया. राज्य में मोइश्चर लेवल कम होने और मौसम के शुष्क होने का संकेत है कि मानसून अब वापस लौटना शुरू हो रहा है.

मौसम विभाग का अपडेट
Photo Credit: NDTV
मुख्य जिलों का न्यूनतम तापमान
मौसम विभाग के अनुसार रविवार को अजमेर में 23.3 डिग्री, भीलवाड़ा में 23.6 डिग्री, जयपुर में 26.9 डिग्री, पिलानी में 24.2 डिग्री, सीकर में 24.6 डिग्री, कोटा में 24.7 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 23.7 डिग्री, बाड़मेर में 25.7 डिग्री, जैसलमेर में 24.3 डिग्री, जोधपुर में 24.5 डिग्री, बीकानेर में 25.6 डिग्री, चूरू में 25.1 डिग्री और श्री गंगानगर में 26.8 डिग्री, नागौर में 23.6 डिग्री, जालौर में 23.2 डिग्री, सिरोही में 17.0 डिग्री, करौली में 26.3 डिग्री और दौसा में 26.4 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया.
जयपुर में 16 से 18 सितंबर तक जारी रहेगा बारिश का दौर
मौसम विभाग के अनुसार, अगले 2 दिनों के दौरान राजस्थान के कुछ और हिस्सों से दक्षिण-पश्चिम मानसून के वापस जाने के लिए परिस्थितियां अनुकूल हैं. दक्षिण-पश्चिम मानसून की वापसी रेखा श्री गंगानगर, नागौर, जोधपुर, बाड़मेर से गुजर रही है. वही पूर्वी राजस्थान के जयपुर में 16 से 18 सितंबर तक आंशिक बादल छाए रहेंगे और 19 सितंबर को बारिश की उम्मीद है. इस दौरान तापमान अधिकतम 34 से 36 डिग्री और न्यूनतम 25 से 26 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा. हवा में नमी का स्तर 40 से 60 प्रतिशत के बीच घटता रहेगा, जिससे मौसम सूखा महसूस होगा. हालांकि, पूर्वी हिस्सों में आगामी बारिश से राहत मिलने की उम्मीद है. विभाग ने 17 सितम्बर को 9 जिलों अलर्ट जारी किया है.
यह भी पढ़ें: महिलाओं के भागने वाले बीजेपी विधायक के बयान का रविंद्र भाटी ने किया समर्थन, कहा- बड़ी विडंबना है