विज्ञापन

Rajasthan: अजमेर में हाई सिक्योरिटी जेल की सुरक्षा भगवान भरोसे! जेल प्रहरी के पास मिले तीन मोबाइल सिम;मचा हड़कंप

Rajasthan: अजमेर की हाई सिक्योरिटी जेल में तीन मोबाइल सिम मिलने से प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है. जेल प्रशासन इस मामले में आरोपी से पूछताछ करने में जुटा हुआ है.

Rajasthan: अजमेर में हाई सिक्योरिटी जेल की सुरक्षा भगवान भरोसे! जेल प्रहरी के पास मिले तीन मोबाइल सिम;मचा हड़कंप
Ajmer Jail

Ajmer: प्रदेश की सबसे सुरक्षित मानी जाने वाली अजमेर की हाई सिक्योरिटी जेल सुरक्षा राम भरोसे दिखाई देने लगी है. जेल को सुरक्षा देने वाला जेल प्रहरी के पास से तीन मोबाइल सिम मिले है, जिसके बाद जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया. जेल प्रहरी की पहचान छोटा राम के रूप में हुई है. मामले की गंभीरता को देखते हुए हाई सिक्योरिटी जेल प्रभारी ने तुरंत सिविल लाइंस थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई.

सुरक्षा पर उठे गंभीर सवाल

सिविल लाइन थाना पुलिस ने जेल प्रहरी छोटा राम के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है, मामले को लेकर एएसआई भीम सिंह ने बताया कि जेल प्रहरी छोटे राम के खिलाफ सिविल लाइन थाने में विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. जेल में मोबाइल सिम मिलना सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े करता है. इससे पहले भी जेल में सुरक्षा में सेंध के मामले सामने आ चुके हैं, जिससे कैदियों तक अवैध मोबाइल फोन व अन्य प्रतिबंधित सामान पहुंचने की आशंका बढ़ जाती है. जेल प्रशासन इस मामले को गंभीरता से ले रहा है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है.

छोटा राम से की जा रही है पूछताछ

फिलहाल सिविल लाइन थाना पुलिस आरोपी जेल प्रहरी छोटा राम से पूछताछ कर रही है. जिससे यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि मोबाइल सिम किसे दिए जाने थे. साथ ही इस मामले में और कौन-कौन शामिल हो सकता है. इसी जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. गौरतलब है कि इस हाई सिक्योरिटी जेल में भारत के कई गैंगस्टर और हार्डकोर अपराधी सजा काट रहे हैं या काट चुके हैं.

यह भी पढ़ें: Rajasthan: जयपुर में 7 साल की मासूम की बेरहमी से हत्या, तौलिये से घोंटा गला, किराए के मकान में फेंका शव

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close