
Alwar Crime News: राजस्थान के अलवर जिले के खैरथल-तिजारा क्षेत्र के करणीकोट गांव में एक रिटायर्ड शिक्षक से धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. जालसाजों ने पैसे दोगुना करने का लालच देकर उनसे 93 लाख रुपए ठग लिए हैं. मामले को लेकर रिटायर्ड शिक्षक ने एनईबी थाने में धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवाया है.
प्रिंसिपल ने रिटायर्ड शिक्षक से की ठगी
पुलिस ने बताया कि रिटायर्ड शिक्षक धर्मवीर यादव की रिपोर्ट के आधार पर मुख्य आरोपी प्रिंसिपल अशोक कुमार यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है, एनईबी थाना पुलिस के अनुसार पीड़ित धर्मवीर यादव की पत्नी मुंडावर इलाके के पदमादा कला स्थित सरकारी स्कूल में वरिष्ठ शिक्षिका है. अशोक कुमार यादव उसी स्कूल में प्रिंसिपल के पद पर कार्यरत थे.इसी दौरान दोनों परिवारों में जान-पहचान हुई.
शेयर मार्केट में निवेश के झांसा देगी ऐंठी मोटी रकम
पुलिस ने बताया कि परिचय होने के बाद आरोपी अशोक कुमार यादव ने धर्मवीर यादव को अपने अलवर स्थित घर पर बुलाया. वहां उसने धर्मवीर को शेयर मार्केट में निवेश करके मोटा मुनाफा कमाने का झांसा दिया. आरोपी ने बातों में फंसाकर शुरुआत में धर्मवीर से 11 लाख रुपये लिए. इसके बाद, अशोक ने धर्मवीर से यह कहकर और पैसे मांगे कि उसका बैंक खाता सील हो गया है. फिर, आरोपी ने पीड़ित की बेटी के नाम पर एक डीमैट खाता खुलवाया, जिसे अशोक के बेटे विशाल यादव ने हैंडल करना शुरू कर दिया.
बैंक खाते से कुल निकलवाए 93 लाख रुपये
आरोप है कि आरोपी पक्ष ने कई बार ओटीपी (वन-टाइम पासवर्ड) लेकर पीड़ित के बैंक खाते से कुल 93 लाख रुपये निकलवा लिए. जिसमें से 76 लाख रुपये पीड़ित को धर्मवीर यादव को उनकी रिटायरमेंट पर मिले थे. बैंक के रिकॉर्ड बताते हैं कि इनमें से 42 लाख रुपये आरोपी अशोक कुमार यादव की बेटी के खाते में ट्रांसफर किए गए हैं.
धोखाधड़ी की रिपोर्ट कराई दर्ज
वही जब धर्मवीर यादव ने अपने पैसे वापस मांगे, तो उन्हें यह कहकर टाल दिया गया कि सारा पैसा शेयर बाजार में डूब गया है. इसके बाद पीड़ित धर्मवीर यादव ने आखिरकार 18 अप्रैल को NEB थाने में इस धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज कराई.
आरोपी से की जा रही है गहन पूछताछ
पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत जांच शुरू की और अब मुख्य आरोपी अशोक कुमार यादव को गिरफ्तार कर लिया है। NEB थाना प्रभारी दिनेश चंद मीणा ने इस गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपी से गहन पूछताछ की जा रही है, जिससे इस ठगी के बारे में और जानकारी मिल सके.
यह भी पढ़ें: Rajasthan: पिता ने 10 साल की बेटी का कई बार किया रेप, मां से भी नहीं मिली मदद, अब बोली - मुझे साथ नहीं रहना