राजस्थान के बीकानेर से होकर गुजर रही ट्रेन जम्मूतवी-साबरमती एक्सप्रेस में सेना के एक जवान की हत्या की खबर ने सनसनी फैला दी है. यह जवान गुजरात के साबरमती का रहनेवाला था जिसका नाम जिगर कुमार था. वह पंजाब के फिरोजपुर स्टेशन से ट्रेन पर सवार हुआ था और उसे साबरमती जाना था. यह ट्रेन फिरोज़पुर कैंट से साबरमती जाती है. लेकिन बीकानेर से ठीक पहले उसकी चलती ट्रेन में हत्या कर दी गई. हत्या के बाद ट्रेन कोच पुलिस अभी इस मामले में ट्रेन से जा रहे कुछ लोगों को हिरासत में लिया है और हत्या के कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रही है.
कोच अटेंडेंट्स से हुआ था विवाद
जीआरपी सीआई आनंद गिला ने बताया कि मृतक जवान जिगर कुमार पर चाकू से लूणकरणसर और बीकानेर के बीच चलती ट्रेन में हमला किया गया. जवान साबरमती एक्सप्रेस की स्लीपर कोच से यात्रा कर रहा था. शुरुआती जांच में पता चला है कि उसका रास्ते में कोच अटेंडेट्स से विवाद हो गया और झगड़ा बढ़ गया. अटेंडेट्स ने इसके बाद जवान पर चाकू से हमला कर दिया. जवान गंभीर रूप से घायल हो गया. ट्रेन के बीकानेर पहुंचते ही उसे पीबीएम अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया गया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी.
संदिग्धों से की जा रही है पूछताछ
जिस समय हमला हुआ तब रात के 11 बज रहे थे. जवान जिगर कुमार पर जानलेवा हमला लूणकरनसर स्टेशन से ट्रेन निकलने के बाद किया गया. रेलवे की जीआरपी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पीबीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. पुलिस ने बताया कि मृतक जवान के परिजनों और आर्मी अधिकारियों के बीकानेर पहुंचने के बाद आगे की कार्रवाई होगी.
इस बीच संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. साथ ही कोच में सवार अन्य यात्रियों से जानकारी लेकर हत्या के कारणों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है.
ये भी पढ़ें-: Rajasthan: जोधपुर में पुलिस के पहरे में निकली बारात, शादी के दिन छावनी में तब्दील हुआ दूल्हे का घर