भरतपुर में छात्रा के साथ कार सवार युवकों ने की छेड़खानी, जब्त गाड़ी में भीम आर्मी के पूर्व नेता का मिला आधार कार्ड

राजस्थान के भरतपुर जिले में एक शर्मनाक घटना हुई है जहां कॉलेज से घर जा रही एक छात्रा के साथ कार सवार दो युवकों ने छेड़खानी की और उसकी तरफ गंदे इशारे भी किये.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
पुलिस द्वारा जब्त की गई कार और भीम आर्मी के पूर्व अध्यक्ष का आधर कार्ड.

Rajasthan News: राजस्थान में भरतपुर शहर के अटलबंद थाना क्षेत्र से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. जिसमें कॉलेज से पढ़कर अपने घर जा रही छात्रा से कार सवार दो युवकों ने छेड़खानी, अश्लीलता और बदतमीजी भरे शब्द कहे. इसके साथ ही युवकों ने छात्रा की तरफ गंदे इशारे भी किए. घटना के बाद छात्रा पुलिस को इसकी सूचना दी. इसके बाद मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने दो युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर गाड़ी को जब्त कर लिया और युवकों की तलाश कर रही है. इस पूरे मामले की छानबीन के दौरान पुलिस को जब्त की गई गाड़ी से भीम आर्मी के पूर्व जिला अध्यक्ष का आधार कार्ड भी मिला है.

छात्रा से कहे अश्लीलता भरे शब्द

पीड़िता ने थाने में मामला दर्ज कराते हुए बताया कि वह BA एलएलबी की छात्रा है. शाम को कॉलेज से पढ़कर अपने घर जा रही थी. तभी रास्ते में सफेद कलर की गाड़ी में दो युवक मिले, जिनको मैं नहीं जानती थी. इसके बाद उन्होंने मुझे देखते ही छेड़खानी और अश्लीलता भरे शब्द कहे. मैंने इसकी सूचना पुलिस को दी और शोर मचा दिया. शोर को देखकर दोनों युवक गाड़ी लेकर मौके से भाग निकले. पुलिस तत्परता दिखाते हुए मौके पहुंची. इसके बाद मैंने पुलिस को हुलिया के आधार पर युवकों के बारे में जानकारी दी और उनके खिलाफ मामला भी दर्ज करा दिया. छात्रा ने बताया कि अगर वह दोनों युवक मेरे सामने आएंगे तो पहचान लूंगी

Advertisement

कार में मिला भीम आर्मी के पूर्व जिला अध्यक्ष का आधार कार्ड 

सीटी सीओ सिटी पंकज सिंह यादव ने बताया कि अटलबंद थाना क्षेत्र में शाम पांच बजे के आस पास एक 20 वर्षीय लड़की कॉलेज से वापस घर आ रही थी. एक सफेद कलर की इंडेवर गाड़ी में दो लड़के सवार थे, जिन्होंने लड़की से छेड़खानी की इसके अलावा अश्लीलता और बतमीजी भरे शब्द कहने के साथ-साथ गंदे इशारे किए थे. इस मामले को गंभीरता पूर्वक लेते हुए पुलिस ने अभय कमांड के कैमरे से गाड़ी के नंबर की पहचान की.

Advertisement

लड़की ने जिस लड़के की जानकारी दी उसके हिसाब से पहचान की और उसी आधर पर मुकदमा दर्ज किया है. 354D और अभी 782,509,79 धाराओं में मामला दर्ज किया है. इसके बाद कार्रवाई करते हुए पुलिस ने गाड़ी को जब्त कर लिया. इसके साथ ही जब्त की गई गाड़ी से भीम आर्मी के पूर्व जिला अध्यक्ष प्रवीण कबीर का आधार कार्ड भी मिला है.

Advertisement

पुलिस सख्त कार्रवाई के लिए तैयार

सीओ ने आगे एक मैसेज देते हुए कहा कि भरतपुर के युवाओं को और लड़कियों को यह देखना चाहिए कि यह जो लड़की है उसने मजबूती के साथ सामने आकर के अपना पक्ष रखा है. पुलिस को जानकारी दी है और बताया है कि उसके साथ यह घटना हुई है. अगर आपके साथ भी कोई ऐसी वारदात होती है तो आप भी सामने आए. जो भी लड़के हैं जो इस तरह की हरकतें करते हैं उनके खिलाफ पुलिस सख्त से सख्त कार्रवाई करने के लिए तैयार है.

यह भी पढ़ें- सूट-बूट पहनकर शादी में आए चोर, रुपये और जेवर से भरा बैग उड़ाया; CCTV कैमरे में कैद