Rajasthan News: राजस्थान में भरतपुर शहर के अटलबंद थाना क्षेत्र से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. जिसमें कॉलेज से पढ़कर अपने घर जा रही छात्रा से कार सवार दो युवकों ने छेड़खानी, अश्लीलता और बदतमीजी भरे शब्द कहे. इसके साथ ही युवकों ने छात्रा की तरफ गंदे इशारे भी किए. घटना के बाद छात्रा पुलिस को इसकी सूचना दी. इसके बाद मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने दो युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर गाड़ी को जब्त कर लिया और युवकों की तलाश कर रही है. इस पूरे मामले की छानबीन के दौरान पुलिस को जब्त की गई गाड़ी से भीम आर्मी के पूर्व जिला अध्यक्ष का आधार कार्ड भी मिला है.
छात्रा से कहे अश्लीलता भरे शब्द
पीड़िता ने थाने में मामला दर्ज कराते हुए बताया कि वह BA एलएलबी की छात्रा है. शाम को कॉलेज से पढ़कर अपने घर जा रही थी. तभी रास्ते में सफेद कलर की गाड़ी में दो युवक मिले, जिनको मैं नहीं जानती थी. इसके बाद उन्होंने मुझे देखते ही छेड़खानी और अश्लीलता भरे शब्द कहे. मैंने इसकी सूचना पुलिस को दी और शोर मचा दिया. शोर को देखकर दोनों युवक गाड़ी लेकर मौके से भाग निकले. पुलिस तत्परता दिखाते हुए मौके पहुंची. इसके बाद मैंने पुलिस को हुलिया के आधार पर युवकों के बारे में जानकारी दी और उनके खिलाफ मामला भी दर्ज करा दिया. छात्रा ने बताया कि अगर वह दोनों युवक मेरे सामने आएंगे तो पहचान लूंगी
कार में मिला भीम आर्मी के पूर्व जिला अध्यक्ष का आधार कार्ड
सीटी सीओ सिटी पंकज सिंह यादव ने बताया कि अटलबंद थाना क्षेत्र में शाम पांच बजे के आस पास एक 20 वर्षीय लड़की कॉलेज से वापस घर आ रही थी. एक सफेद कलर की इंडेवर गाड़ी में दो लड़के सवार थे, जिन्होंने लड़की से छेड़खानी की इसके अलावा अश्लीलता और बतमीजी भरे शब्द कहने के साथ-साथ गंदे इशारे किए थे. इस मामले को गंभीरता पूर्वक लेते हुए पुलिस ने अभय कमांड के कैमरे से गाड़ी के नंबर की पहचान की.
लड़की ने जिस लड़के की जानकारी दी उसके हिसाब से पहचान की और उसी आधर पर मुकदमा दर्ज किया है. 354D और अभी 782,509,79 धाराओं में मामला दर्ज किया है. इसके बाद कार्रवाई करते हुए पुलिस ने गाड़ी को जब्त कर लिया. इसके साथ ही जब्त की गई गाड़ी से भीम आर्मी के पूर्व जिला अध्यक्ष प्रवीण कबीर का आधार कार्ड भी मिला है.
पुलिस सख्त कार्रवाई के लिए तैयार
सीओ ने आगे एक मैसेज देते हुए कहा कि भरतपुर के युवाओं को और लड़कियों को यह देखना चाहिए कि यह जो लड़की है उसने मजबूती के साथ सामने आकर के अपना पक्ष रखा है. पुलिस को जानकारी दी है और बताया है कि उसके साथ यह घटना हुई है. अगर आपके साथ भी कोई ऐसी वारदात होती है तो आप भी सामने आए. जो भी लड़के हैं जो इस तरह की हरकतें करते हैं उनके खिलाफ पुलिस सख्त से सख्त कार्रवाई करने के लिए तैयार है.
यह भी पढ़ें- सूट-बूट पहनकर शादी में आए चोर, रुपये और जेवर से भरा बैग उड़ाया; CCTV कैमरे में कैद