विज्ञापन

Dausa Crime: बदमाशों ने बाइक सवार को थार से मारी टक्कर, लूटकर ले गए लाखों रुपये; चारों की निकाली परेड

Rajasthan: इस मामले में पुलिस ने काफी मुस्तैदी दिखाई. महज 3 घंटे के भीतर ही पुलिस आरोपियों तक पहुंच गई.

Dausa Crime: बदमाशों ने बाइक सवार को थार से मारी टक्कर, लूटकर ले गए लाखों रुपये; चारों की निकाली परेड

Thar hit a bike rider: दौसा में थार से मोटरसाईकिल सवार को टक्कर मारकर 5 लाख रुपए की लूट करने वाले 4 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया. लालसोट के मंडावरी थाना इलाके में अलसुबह वारदात को अंजाम दिया गया. पहले तो गाड़ी को टक्कर मारी और जब बाइक सवार रूक गया तो उससे बैग छीनकर भाग गए. इन बदमाशों को धर-दबोचने के बाद पुलिस ने बीच बाजार जूलूस निकालकर परेड भी करवाई. पुलिस ने लूट के मामले में मनसुख मीणा (22), आशाराम मीणा (21), मनोज कुमार मीणा (20) और गौरव कुमार मीणा (22) की गिरफ्तारी के बाद परेड भी निकाली. आरोपी के कब्जे से 4 लाख 46 हजार 500 रुपए और काले रंग की थार गाडी भी बरामद की. 

महज 3 घंटे में ही वारदात का पर्दाफाश

पुलिस एसपी सागर राणा के मुताबिक, परिवादी महेन्द्र सिंह ने रिपोर्ट पेश की थी. परिवादी के मुताबिक, "25 मार्च को एसबीआई बैंक शाखा मण्डावरी से सेल्फ चैक द्वारा लाखों रुपए बैग में लेकर जा रहा था. अपनी फर्म की तरफ बाइक से जाते समय अचानक समय करीब 3:30 से 4 बजे हाईवे रोड के पास गाड़ी में सवार बदमाश पहुंचे. कृषि मण्डी गेट से 50 फीट पहले जोरदार टक्कर मारी. इसके बाद 4 लोग गाड़ी से बाहर आए और पैसो से भरा बैग लूटकर भाग गए." इस मामले में पुलिस ने काफी मुस्तैदी दिखाई. महज 3 घंटे के भीतर ही पुलिस आरोपियों तक पहुंच गई. दौसा डीएसटी टीम, सदर थाना पुलिस और मंडावरी पुलिस ने वारदात का पर्दाफाश कर दिया.  

पुलिस ने जिले और आसपास के क्षेत्रों में करवाई नाकाबंदी

आरोपियों की धरपकड़ करने के लिए पुलिस ने जिले और आसपास के क्षेत्रों में नाकाबंदी करवाई. तकनीकी सहायता के जरिए डीएसटी, सदर दौसा और टीमों ने थार गाडी का पीछा कर 4 बदमाशों को गिरफ्तार किया. साथ ही बदमाशों के कब्जे से 4 लाख 46 हजार 500 रुपए बरामद कर लिए.   

यह भी पढ़ेंः डिप्टी सीएम बैरवा को धमकी मिलने पर जूली का सवाल, पूछा- जेल में कैसे पहुंच रहे मोबाइल?

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close