विज्ञापन

Dholpur: धौलपुर में कहासुनी के 2 मामलों में खूनी संघर्ष, फसल कटाई और रास्ता रोकने जैसे मामलों में चल गए लाठी-डंडे

Rajasthan: दोनों ही मामले में घायल हॉस्पिटल में भर्ती है. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई भी शुरू कर दी है.

Dholpur: धौलपुर में कहासुनी के 2 मामलों में खूनी संघर्ष, फसल कटाई और रास्ता रोकने जैसे मामलों में चल गए लाठी-डंडे
घायलों का हॉस्पिटल में इलाज जारी है.

Dholpur News: धौलपुर में रास्ते के विवाद और फसल की कटाई जैसी मामूली बात पर खूनी संघर्ष हो गया. रास्ते के विवाद के चलते एक पक्ष ने लाठी-डंडों से जानलेवा हमला किया. हमले में 5 लोग घायल हो गए. दूसरे मामले में सरसों फसल की कटाई का विरोध करने पर पिता पुत्र को जान से मारने की कोशिश की गई. दोनों ही मामले में घायल हॉस्पिटल में भर्ती है. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई भी शुरू कर दी है. पहला मामला है बसेड़ी थाना क्षेत्र के मठ हट्टी गांव का, जहां आम रास्ते को लेकर लेकर पड़ोसियों में कहासुनी हुई.  

पति-पत्नी समेत परिवार के 5 सदस्य घायल

घायल कप्तान सिंह ने बताया कि पड़ोस में रहने वाला जितेंद्र ने आम रास्ते को बंद कर दिया था. विरोध करने पर वह अन्य लोग लेकर आया और परिजनों पर हमला किया, पति-पत्नी समेत 5 सदस्य घायल हो गए. गंभीर रूप से घायल होने के बाद परिजनों को बसेड़ी से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. मामले में बसेड़ी थाना पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करा ली है और घायलों का मेडिकल भी करा दिया है.

खेत पर फसल काटने पहुंच गए आरोपी, विरोध किया तो की पिटाई

ऐसा ही मामला दिहोली थाना इलाके के करका खेरली गांव का भी है. यहां गांव के कुछ लोग पीड़ित शिव शंकर शर्मा की सरसों की फसल को काटने खेतों पर पहुंच गए थे. जब शिव शंकर और उसके पिता ने विरोध किया तो आरोपियों ने लाठी-डंडों से जानलेवा हमला किया है. इस हमले में पिता पुत्र दोनों गंभीर घायल हैं और उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया है. 

आरोपियों ने नगदी छीनने का भी किया प्रयास

पीड़ित की ओर से आरोपियों पर 42 हजार की नगदी छीनने का भी आरोप लगाया गया. मामले को लेकर थाना प्रभारी परमजीत सिंह ने बताया घायल पिता पुत्र का मेडिकल करा दिया है. मुकदमा दर्ज कर मामले में कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ेंः जयपुर में बाइक से टक्कर के बाद युवक ने तलवार लहराई, जमकर हुआ हंगामा; पुलिस ने मामला शांत करवाया

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close