Rajasthan News: राजस्थान में हत्या, चोरी, लुटपाट ये सभी घटना अब आम बात हो गई है. लोगों ने अंदर से कानून का डर ही खत्म हो गया है, लोग खुलेआम हत्या करने से भी अब नहीं कतरा रहे हैं. ऐसा ही एक मामला प्रदेश में डीडवाना जिले के खूनखूना थाना क्षेत्र के तोषीणा ग्राम से सामने आया हैं. जहां बड़े भाई ने अपने ही छोटे भाई की कुल्हाड़ी से वार कर हत्या कर दी है.
घटना के बाद आरोपी भाई शव के पास ही बैठा रहा, जिसे बाद में पुलिस ने मौके से उसे गिरफ्तार कर लिया. आपको बता दें कि यह मामला कल देर रात का है. पुलिस उप अधीक्षक धरम पूनिया के अनुसार तोषीणा निवासी चैनाराम और श्रवणराम दोनों सगे भाई हैं. कल रात को एक पारिवारिक कार्यक्रम में भाग लेकर दोनों भाई घर लौटे थे.
साथ बैठ कर दोनों भाई पी रहे थे शराब
इसके बाद दोनों एक साथ बैठकर शराब पी रहे थे. इसी दौरान किसी बात को लेकर उनमें आपसी कहासुनी हो गई. कहासुनी इतनी बढ़ी कि बड़े भाई चैनाराम ने छोटे भाई श्रवणराम पर कुल्हाड़ी से 5 से 6 बार किए. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. हालांकि परिजन मृतक को लेकर तोषीणा अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टर ने श्रवणराम को मृत घोषित कर किया.
भाई के शव के पास ही बैठा मिल आरोपी
घटना की जानकारी मिलते ही खूनखूना थानाधिकारी देवीलाल विश्नोई पुलिस जाब्ते के साथ घटना स्थल पर पहुंचे. जहां आरोपी भाई मृतक के शव के पास ही बैठा मिला. जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद पुलिस ने शव को तोषीना के अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया. वहीं पुलिस ने मृतक के बेटे की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
यह भी पढ़ें- जैसलमेर में मर्डर का आरोपी अब भी फरार, समझाइश पर पोस्टमार्टम के लिए माने परिजन, धरना अब भी जारी