
Dispute between royalty contractor & truck operators: रॉयल्टी ठेकेदार और ट्रक संचालकों के बीच 3 अप्रैल को काहला फांटा पर हुआ विवाद हिंसक हो गया. मारपीट में विधायक छोटूसिंह भाटी के बेटे भवानीसिंह घायल हुए. अब दोनों ही पक्ष एक-दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं. 3 अप्रैल को काहला फांटा पर रॉयल्टी ठेकेदार के लोगों और ट्रक संचालकों के बीच झड़प हुई. विधायक पुत्र भवानीसिंह की गाड़ी में तोड़फोड़ हुई और रॉयल्टी नाका में आग लगा दी गई. पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया. पहले 26 लोगों को शांति भंग में गिरफ्तार किया था, इनमें से 5 के खिलाफ हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज किया.
1 अप्रैल को सामने आया मामला, फिर ठेकेदारों ने रोके ट्रक
मामला तब शुरू हुआ, जब 1 अप्रैल का ट्रक संचालकों और ठेकेदार एसोसिएशन ने कलेक्टर को ज्ञापन दिया था. इस दौरान रॉयल्टी दरों में बढ़ोतरी और ठेकेदार की धमकियों की शिकायत की थी. 3 अप्रैल को ठेकेदारों ने ट्रक रोक दिए. नखतसिंह और भवानीसिंह बातचीत के लिए पहुंचे, लेकिन विवाद हिंसक हो गया.
रॉयल्टी ठेकेदार ने वीडियो जारी
रॉयल्टी ठेकेदार राजेंद्र सिंह ने वीडियो जारी कर भवानीसिंह पर 20% कमीशन और मुफ्त रॉयल्टी की मांग का आरोप लगाया. उन्होंने कहा, "यह प्री-प्लान था, 15 गाड़ियों और हथियारों के साथ हमला हुआ. स्टाफ को पीटा गया और फिर भी हमारा मुकदमा दर्ज नहीं हुआ, प्रशासन नहीं सुन रहा."
विधायक पुत्र का आया जवाब- "हम राजपूत हैं, हमारा खून खौला"
भवानीसिंह ने आरोपों को बेबुनियाद बताया. उन्होंने कहा, "राजेंद्र और शैतान सिंह मेरे दोस्त हैं. ट्रक संचालक परेशान थे, इसलिए बात करने गए. एक पत्थर की दो बार रॉयल्टी वसूल रहे थे और विरोध करने पर धमकाया. हम राजपूत हैं, हमारा खून खौला और झड़प हुई. वो लोग गाड़ी लेकर तैयार थे, हम पर हमला किया."
ठेकेदार एसोसिएशन की मांग- रॉयल्टी का ठेका निरस्त हो
एसोसिएशन के कल्याण ने बताया कि ठेकेदार ने पहले दिन 4-5 हजार रुपए प्रति गाड़ी मांगे. इस मामले में खनन विभाग से बात विफल रही. उन्होंने कहा, "नियमों से 5 गुना वसूली की कोशिश हुई. नखतसिंह और भवानीसिंह के साथ बात करने गए, लेकिन हमला हुआ. रॉयल्टी का ठेका निरस्त किया जाना चाहिए.
पुलिस का बयान- तथ्यों के आधार पर अनुसंधान जारी
मामला सामने आने के बाद पुलिस की ओर से भी बयान जारी किया गया है. पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी ने कहा, "3 अप्रैल की घटना में 26 लोग शांति भंग में पकड़े गए. भवानीसिंह की रिपोर्ट पर 5 गिरफ्तार हुए, रिमांड पर हैं. ठेकेदार की शिकायत जांच में जोड़ी गई है. साथ ही वीडियो की पड़ताल भी हो रही है. तथ्यों के आधार पर अनुसंधान जारी है."
यह भी पढ़ेंः "पापा ने शराब पीकर मां को पीटा और मार डाला", जुड़वा बच्चों की गवाही पर पिता को उम्रकैद