नशे में चूर था डॉक्टर, इलाज के लिए बोला तो कंबल ओढ़ सो गया; Video वायरल होने पर स्वास्थ्य विभाग ने किया APO

राजस्थान के बीकानेर में एक उपजिला अस्पताल के डॉक्टर पर शराब पीकर मरीजों के इलाज करने का आरोप लगा है. जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने उन्हें APO कर दिया है और पुलिस मामले की जांच कर रही है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
उपजिला अस्पताल के डॉक्टर पर शराब पीकर मरीजों के इलाज करने का आरोप लगा है.

Rajasthan News: राजस्थान के बीकानेर जिले के बज्जू उपजिला अस्पताल से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां के सरकारी डॉक्टर शैलेंद्र सिंह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में डॉक्टर शराब के नशे में धुत नजर आ रहे हैं.

'जो करना है कर लो, मैं किसी से नहीं डरता'

बताया जा रहा है कि एक बच्चे का इलाज कराने आए परिजनों ने उनके क्वार्टर का दरवाजा खटखटाया. इस दौरान डॉक्टर नशे में दिखे. इलाज करने कि बोलने पर डॉक्टर अपने रूम में गया और कंबल ओढ़ कर सो गया. इसके बाद परिजनों ने जब वीडियो बनाना शुरू किया तो डॉक्टर भड़क गए और बोले, “जो करना है कर लो, मैं किसी से नहीं डरता, चाहे मंत्री हो या संतरी.”  

देखिए वायरल वीडियो-: