Hanumangarh Rape Case: हनुमानगढ़ में नाबालिग लड़की से दुष्कर्म का मामला सामने आया है. पीड़िता पांच से छ छ महीने की गर्भवती होने पर गर्भपात कराने परिजनों के साथ जिले के सरकारी अस्पताल में पहुंची थी. जहां नाबालिग होने के कारण अस्पताल प्रशासन ने पुलिस को इसकी सूचना दी. जिसके बाद गोलूवाला थाने के एसएचओ लाल बहादुर अस्पताल पहुंचे. साथ ही डॉक्टर की सूचना पर परिजनों और नाबालिग से संपर्क साध कर पूरे मामले की जानकारी ली.
गांव के युवक पर लगाया रेप का आरोप
मामले को लेकर थानेदार लाल बहादुर ने बताया कि उन्होंने इस केस में परिजनों और पीड़िता से बात की. जिसमें उसने एक युवक पर कई बारी जबरदस्ती दुष्कर्म करने का आरोप लगाया. उसने यह भी बताया कि वह युवक उसके गांव का ही है. दुष्कर्म के कुछ समय बाद ही वह गर्भवती हो गई, जिसके चलते वह अपने परिजनों के साथ गर्भपात कराने अस्पताल गई थी. लड़की 10वीं कक्षा की छात्रा है और गांव के सरकारी स्कूल में पढ़ती है. पीड़िता ने आगे बताया कि करीब पांच-छह महीने पहले गांव के ही एक युवक ने उसके साथ जबरदस्ती एक-दो बार दुष्कर्म किया था.
पीड़िता ने पुलिस में दर्ज की किया मुकदमा
मामले में आगे जानकारी देते हुए एसएचओ लाल बहादुर ने बताया कि फिलहाल पीड़िता के बयानों के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है. साथ ही आरोपी युवक की तलाश की जा रही है. इसके अलावा जांच के दौरान सामने आए तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. जिससे पीड़िता के साथ सही तरीके से इंसाफ हो सके.