विज्ञापन

हाई सिक्योरिटी जेल से फिल्मी स्टाइल में भागे कैदी गिरफ्तार, करंट से बेहोश...एक-दूसरे के कंधे पर चढ़कर कूदी 27 फीट ऊंची दीवार 

राजस्थान के जयपुर की हाई सिक्योरिटी सेंट्रल जेल से दो बंदी फिल्मी अंदाज में फरार हो गए. जिन्होंने बाथरूम की खिड़की तोड़कर रस्सी बनाई और 27 फीट दीवार फांदी. 

हाई सिक्योरिटी जेल से फिल्मी स्टाइल में भागे कैदी गिरफ्तार, करंट से बेहोश...एक-दूसरे के कंधे पर चढ़कर कूदी 27 फीट ऊंची दीवार 
जयपुर की हाई सिक्योरिटी सेंट्रल जेल से दो बंदी फिल्मी अंदाज में फरार हो गए

Rajasthan News: राजस्थान में जयपुर की हाई सिक्योरिटी वाली सेंट्रल जेल से शनिवार सुबह दो बंदी अनस और नवल किशोर फिल्मी अंदाज में फरार हो गए. दोनों चोरी के मामले में सजा काट रहे थे और जेल में आए हुए अभी एक हफ्ता भी नहीं हुआ था. इन कैदियों ने जेल की सुरक्षा व्यवस्था को चकमा देकर सबको हैरान कर दिया. हालांकि पुलिस ने दोनों को जयपुर के मालपुरा गेट इलाके से गिरफ्तार कर लिया है.

बाथरूम की खिड़की तोड़ बनाया प्लान

अनस और नवल किशोर नशे के आदी थे. जेल में नशा न मिलने से परेशान अनस ने भागने की योजना बनाई. लेकिन नवल किशोर ने 27 फीट ऊंची दीवार को देखकर असंभव बताया, लेकिन अनस ने हार नहीं मानी. रात के अंधेरे में दोनों ने बाथरूम की खिड़की की सरियों को औजार से काटा. फिर गार्डन पाइप को दांतों से काटकर रस्सी बनाई और दीवार पर चढ़ गए. दीवार पर लगी करंट वाली रेलिंग ने नवल किशोर को झटका दिया, जिससे वह बेहोश हो गया. होश आने पर दोनों एक-दूसरे के कंधे पर चढ़कर दीवार फांदकर भाग निकले.

मोटरसाइकिल चोरी और एक्सीडेंट 

फरार होने के बाद दोनों ने एक मोटरसाइकिल चोरी की और भागने लगे. रामबाग चौराहे पर उनकी बाइक का एक्सीडेंट हो गया. घायल होने पर लोगों ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया. होश में आते ही दोनों वहां से भी भाग गए. पुलिस को सूचना मिली कि वे मालपुरा गेट इलाके में हैं. डीएसटी ईस्ट टीम ने तुरंत कार्रवाई कर दोनों को धर दबोचा.

जेल प्रशासन पर उठे सवाल 

इस घटना ने जयपुर सेंट्रल जेल की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए. लापरवाही के चलते आठ जेल प्रहरियों को निलंबित कर दिया गया है. पुलिस अब यह जांच कर रही है कि आखिर इतनी सख्त सुरक्षा में यह सेंध कैसे लगी.

यह भी पढ़ें- Rajasthan: जयपुर की हाई सिक्योरिटी जेल से भागे 2 क़ैदी, लापरवाही बरतने वाले 7 जेल प्रहरी सस्पेंड 

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close