विज्ञापन

Jaipur: जेल से इलाज के बहाने कैदियों की "मौज-मस्ती", होटल में मिले चार कैदी

Rajasthan News: जयपुर सेंट्रल जेल में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. चार कैदी बीमारी का बहाना बनाकर अस्पताल जाने की बजाय होटल चले गए.

Jaipur: जेल से इलाज के बहाने कैदियों की "मौज-मस्ती", होटल में मिले चार कैदी
Jaipur Central Jail

Jaipur Central jail News: जयपुर सेंट्रल जेल से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. इलाज के बहाने कैदियों को "मौज-मस्ती" कराने का एक गंभीर मामला सामने आया है. इस संबंध में SMS थाने में चार अपराधियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. यह पूरा मामला पुलिस और अस्पताल कर्मचारियों की कथित सांठगांठ से जुड़ा बताया जा रहा है, जिसने सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं.

कैदियों को भेजा जाता था अस्पताल

जानकारी के अनुसार, SMS थानाधिकारी ने खुद इस मामले में FIR दर्ज करवाई है. आरोप है कि कैदियों को इलाज के लिए अस्पताल लाने के बाद उन्हें नियमों के विपरीत सुविधाएं प्रदान की जा रही थीं, जिसका वे कथित तौर पर मौज-मस्ती के लिए दुरुपयोग कर रहे थे. 

कर्मचारी से बातचीत करके काम पूरा किया गया

लालकोठी थाना प्रभारी इस पूरे मामले की जांच कर रहे हैं. फिलहाल शुरुआती जांच में सामने आया है कि कैदी जेल से इलाज के बहाने अस्पताल आते थे और वहां किसी कर्मचारी से डील करके अपनी गर्लफ्रेंड आदि से किसी होटल में मिलते थे. इस पूरे खेल में पुलिस के रिजर्व लाइन से चलने वाले गार्ड सांठगांठ करके अस्पताल से डॉक्टर की पर्ची बनवा लेते थे फिर इलाज के नाम पर मौज-मस्ती करते थे.

पुलिस की कार्यप्रणाली लगा सवालिया निशान

वहीं आगे की जांच में यह पता लगाया जाएगा कि इस सांठगांठ में कौन-कौन से पुलिसकर्मी और अस्पताल कर्मचारी शामिल हैं. इस घटना ने एक बार फिर जेल प्रशासन और पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान लगा दिया है कि कैसे कैदी इस तरह की छूट का लाभ उठा रहे हैं.पुलिस सूत्रों के अनुसार, इस मामले में कुछ और खुलासे होने की संभावना है, जिससे कई और लोगों की संलिप्तता सामने आ सकती है.

यह भी पढ़ें: भीलवाड़ा की बेटी प्रियल गर्ग ने श्रीलंका में रचा इतिहास, बॉक्सिंग शियाई चैंपियनशिप में जीता सिल्वर

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close