
Rajasthan News: राजस्थान के जैसलमेर जिले में शुक्रवार देर रात नकाबपोश बदमाशों ने भारतमाला रोड पर बने दो टोल प्लाजा पर जमकर उत्पात मचाया. लानेला और पारेवर गांव के पास स्थित इन टोल प्लाजा पर बदमाशों ने तोड़फोड़ की और कर्मचारियों के साथ मारपीट की, जिससे दो कर्मचारियों को चोटें आईं. यह पूरी घटना टोल पर लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई, जिसके आधार पर पुलिस अब आरोपियों की तलाश में जुट गई है.
तलवार और लोहे की रॉड से हमला
सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहा है कि रात करीब एक बजे एक बोलेरो कैम्पर गाड़ी टोल पर पहुंची. गाड़ी ने पहले टोल बैरिकेड तोड़ा और फिर रुककर उसमें से तीन नकाबपोश बदमाश उतरे. इनके हाथों में तलवार और लोहे की रॉड जैसी चीजें थीं. बदमाशों ने टोल बूथ और आसपास के सामान को तोड़ा और वहां मौजूद कर्मचारियों पर हमला कर दिया. इस हमले में दो कर्मचारी घायल हो गए. बदमाशों की इस हरकत से इलाके में दहशत फैल गई.
पुलिस ने शुरू की जांच
घटना की सूचना मिलते ही सदर थाना पुलिस और सीओ सिटी रूप सिंह इंदा मौके पर पहुंचे. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है. सदर थानाधिकारी बगडूराम ने बताया कि फुटेज में तीन बदमाश साफ दिख रहे हैं, जिनमें से दो की पहचान हो चुकी है. इनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है, जबकि तीसरे आरोपी की तलाश जारी है. हालांकि, अभी तक टोल प्रबंधन की ओर से कोई लिखित शिकायत दर्ज नहीं हुई है.
नया टोल प्लाजा पर असामाजिक गतिविधियां
लानेला और पारेवर के टोल प्लाजा को शुरू हुए अभी एक हफ्ता ही हुआ है. इसके बावजूद इस तरह की घटना ने स्थानीय लोगों में चिंता बढ़ा दी है. पुलिस का कहना है कि फुटेज के आधार पर जल्द ही सभी आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा.
यह भी पढ़ें- Rajasthan: झुंझुनूं के सरकारी हॉस्पिटल में बदमाशों का आतंक, मरीज और डॉक्टरों को लाठी-सरियों से पीटा