Rajasthan News: राजस्थान के कोटा जिले में एक अजीब मामला देखने को मिला है. जहां एक शख्स ने अपने पिता के फर्जी हस्ताक्षर कर एक करोड़ कीमत के मकान को बेच डाला. वहीं इस घटना को लेकर अब पिता की ओर से थाने में मुकदमा दर्ज करवाया गया तो आरोपी बेटे को गिरफ्तार किया गया.
जवाहर नगर थाना पुलिस के मुताबिक आरोपी चेतन यादव जवाहर नगर के मेन रोड पर जिस मकान में रह रहा था. उसने उसी मकान को अपने पिता भीम यादव के नाम से फर्जी दस्तावेज बनवाए और उसे बेच डाला.
कर दिए अपने पिता के फर्जी साइन
जानकारी के अनुसार, जिले के जवाहर नगर के मेन रोड पर आरोपी रहता था. जिसमें उसकी अपने पिता से नहीं बनती थी. इसके बाद उनसे योजना बनाई और उनसे जिस मकान में वह रहता था, उसका 1 करोड़ रुपये का सौदा कर दिया.
इस सौदे में सबसे बड़ी दिक्कत यह थी कि वह मकान आरोपी के पिता के नाम पर था, लेकिन आरोपी ने इनका भी हल खोज निकाला. उसने अपने पिता के फर्जी साइन कर के मकान के फर्जी दस्तावेज तैयार करवा लिए और मकान बेच दिया
आरोपी पर पिता ने दर्ज करवाया मुकदमा
इसके बाद जब फर्जीवाड़े का पता पिता को चला तो बेटे के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया गया. पुलिस ने दस्तावेजों की जांच की तो पता चला कि आरोपी ने फर्जी मुख्तियारनामा तैयार किया और अपने ही पिता के फर्जी हस्ताक्षर करके करीब 1 करोड़ कीमत के मकान को बेच दिया. पिता के साथ की धोखाधड़ी के अलावा भी आरोपी चेतन के खिलाफ मकान खरीदने वाले ने भी धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज करवाया है.
यह भी पढ़ें-