विज्ञापन

Rajasthan: चार राज्य, 200 CCTV कैमरा... 2000 किमी पीछा कर पुलिस ने बदमाशों को पकड़ा; 140 मोबाइल- कार जब्त

टोंक पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. उन्होंने अंतर राज्यीय गैंग के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है, जिन्होंने टोंक जिले में तीन मोबाइल दुकानों से 40 लाख रुपये के मोबाइल चुराए थे. पुलिस ने करीब 2 हजार किलोमीटर तक पीछा कर, चार राज्यों में 200 सीसीटीवी कैमरे खंगालते हुए उन्हें पकड़ा.

Rajasthan: चार राज्य, 200 CCTV कैमरा... 2000 किमी पीछा कर पुलिस ने बदमाशों को पकड़ा; 140 मोबाइल- कार जब्त
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.

Rajasthan News: राजस्थान में टोंक पुलिस के हाथ एक बहुत बड़ी सफलता लगी है. जिसमें उन्होंने अंतर राज्यीय गैंग के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है. इस गैंग ने टोंक जिले में एक ही रात में तीन अलग-अलग पुलिस थाना क्षेत्र में तीन मोबाइल दुकानों के शटर तोड़कर 40 लाख के मोबाइल चुराए थे. जिसको लेकर जनता में पुलिस के प्रति भारी आक्रोश देखने को मिल रहा था. 

2 हजार किलोमीटर तक किया पीछा

पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान ने बताया कि हमने इन वारदातों को खोलने के लिए अपनी पांच टीम लगाई हुई थी. जिन्होंने लगभग 2 हजार किलोमीटर तक पीछा कर लगभग 200 सीसीटीवी कैमरे खंगालते हुए चार राज्यो में पीछा करने के बाद दो लोगो को गिरिफ्तार किया है. यह अपराधी बड़े शातिर हैं. वहीं टोंक पुलिस ने लुटेरों से चुराए गए मोबाइल भी बरामद करने में सफलता हासिल की है.

18 दिन की मेहनत के बाद पकड़ा

कुछ दिन पहले जिले के निवाई सहित टोंक जिले में हुई मोबाइल चोरी की वारदात करने वाली गैंग के दो सदस्यों हरियाणा के रहने महेश गोयल और सलमान मेव का टोंक पुलिस की टीमों ने लगभग 18 दिन की मेहनत के बाद पकड़ लिया है.  इन बदमाशों को पकड़ने के लिए पुलिस विभिन्न राज्यों दिल्ली, यूपी, हरियाणा और राजस्थान में लगभग 2000 किलोमीटर तक पीछा कर शातिर बदमाशो को पुलिस ने पकड़ा है. दोनों आरोपियों को पुलिस ने दिल्ली-मुंबई एक्स्प्रेस हाईवे के पास से हिरासत में लिया है. 

गाड़ी पर नबर प्लेट को कई बार बदलते

पूछताछ में सामने आया कि अपराधी चोरी के लिए जिन वाहनों का उपयोग करने थे. उनकी पहचान छुपाने के लिये वाहन की नम्बर प्लेट को बार-बार बदलते रहते है ताकि वाहन की पहचान ना हो सके. साथ ही स्वयं की पहचान छुपाने के लिये मंकी केप लगाकर अपने मुंह को दुपट्टे से बांधकर उक्त वारदातों को शातिराना तरीके से अजांम देते थे. 

दो आरोपी गिरिफ्तार 6 की तलाश में जुटी पुलिस 

पुलिस ने दोनों आरोपियों से करीब 140 मोबाइल जब्त किए. साथ ही एक कार और एक फर्जी नंबर प्लेट भी जब्त की है. वहीं अन्य 6 आरोपियों की पुलिस तलाश कर रही है. निवाई थाने में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर एसपी ने बताया कि आरोपी दिन में रैकी करते और रात को मंकी कैप पहनकर लोहे के सरियों से शटर तोड़कर चोरी करते थे.

पुलिस ने हरियाणा के सलमान खान को गिरफ्तार किया आरोपी के खिलाफ 30 से ज्यादा मामले दर्ज हैं. वहीं चोरी के मोबाइल खरीदने वाले मथुरा के महेश गोयल को भी गिरफ्तार किया. दोनों आरोपियों ने 7 बड़ी वारदातों को कबूल किया है.

यह भी पढ़ें- Rajasthan: राजस्थान में नशे की तस्करी करते पकड़े गए दो पार्षद, 40 किलो डोडा पोस्त के साथ पुलिस ने धर-दबोचा

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close