Rajasthan News: राजस्थान के कोटपूतली-बहरोड़ जिले से शराब तस्करी का एक बड़ा ही अनोखा और दिलचस्प मामला सामने आया है. जहां नारायणपुर थाना पुलिस ने एक विशेष अभियान के तहत 52 पव्वे देशी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. जिसमें हैरानी की बात ये है कि तस्कर की उम्र 70 वर्ष है और वह बाइक से तस्करी कर रहा था. इस दौरान तस्करी में इस्तेमाल मोटरसाइकिल भी जब्त की गई. पुलिस की इस कार्रवाई से तस्करों में हड़कंप मच गया है.
विजयपुरा रोड पर मिली सफलता
नारायणपुर थानाधिकारी रोहिताश कुमार ने बताया कि शराब तस्करी रोकने के लिए विशेष टीम गठित की गई थी. टीम ने विजयपुरा रोड पर गश्त के दौरान एक मोटरसाइकिल सवार को रोका. संदिग्ध दिखने पर उसके हैंडल पर लटके थैले की तलाशी ली गई. जांच में थैले में देशी सादा मदीरा के 52 पव्वे बरामद हुए. तस्कर के पास शराब का कोई वैध लाइसेंस नहीं था.
70 वर्षीय तस्कर गिरफ्तार
पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मोटरसाइकिल सवार बाबूलाल, पुत्र रामु रैगर, उम्र 70 वर्ष, निवासी विजयपुरा, थाना नारायणपुर को गिरफ्तार कर लिया. उसके खिलाफ राजस्थान आबकारी अधिनियम 1950 की धारा 19/54 के तहत मामला दर्ज किया गया. तस्करी में उपयोग की गई मोटरसाइकिल को भी जब्त कर लिया गया.
पुलिस की सख्ती से तस्करों में खौफ
राजस्थान में शराब तस्करी की बढ़ती घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस लगातार अभियान चला रही है. इस कार्रवाई ने तस्करों को सख्त संदेश दिया है कि अवैध गतिविधियों पर नकेल कसी जाएगी. साथ ही पुलिस ने चेतावनी दी है कि आगे भी ऐसी कार्रवाइयां जारी रहेंगी.
यह भी पढ़ें-
भारत-पाक सीमा पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का अहम दौरा, सीमा सुरक्षा और सेना सुधार पर जोर