विज्ञापन

भारत-पाक सीमा पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का अहम दौरा, सीमा सुरक्षा और सेना सुधार पर जोर 

केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह गुरुवार को जैसलमेर पहुंचेंगे. इस दो दिवसीय दौरे में वे आर्मी स्टेशन, तनोट माता मंदिर, लोंगेवाला और आर्मी कमांडर्स कॉन्फ्रेंस में शामिल होंगे.

भारत-पाक सीमा पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का अहम दौरा, सीमा सुरक्षा और सेना सुधार पर जोर 
केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह.

Rajasthan News: केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह गुरुवार शाम 6 बजे राजस्थान के जैसलमेर एयरफोर्स स्टेशन पहुंचेंगे. ऑपरेशन सिंदूर के बाद पश्चिमी सीमा पर उनका यह दो दिवसीय दौरा बेहद खास माना जा रहा है. रक्षा मंत्री पहले आर्मी स्टेशन जाएंगे जहां वे आर्मी वॉर म्यूजियम का दौरा करेंगे. इसके साथ ही एक नए 'लाइट एंड साउंड शो' का उद्घाटन भी करेंगे. इस दौरान वे भारतीय सेना के जांबाज जवानों से मुलाकात कर उनका हौसला बढ़ाएंगे.

तनोट और लोंगेवाला का दौरा

दौरे के दूसरे दिन राजनाथ सिंह तनोट माता मंदिर में दर्शन करेंगे और सीमा चौकी का जायजा लेंगे. इसके बाद वे लोंगेवाला जाएंगे जहां 1971 के युद्ध में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि देंगे. लोंगेवाला में वे करीब एक घंटे तक रहेंगे. यह दौरा सीमा सुरक्षा को और मजबूत करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है.आर्मी 

कमांडर्स कॉन्फ्रेंस में शामिल होंगे

जैसलमेर आर्मी स्टेशन में रक्षा मंत्री आर्मी कमांडर्स कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लेंगे. इस कॉन्फ्रेंस में 'ईयर ऑफ रिफॉर्म्स' थीम के तहत सेना में हो रहे संरचनात्मक सुधारों पर चर्चा होगी. आधुनिक युद्ध की रणनीतियों तकनीकी बदलावों और भविष्य की सैन्य चुनौतियों पर गहन मंथन किया जाएगा.

सीमा सुरक्षा और सेना की नई दिशा

रक्षा मंत्री का यह दौरा भारत-पाक सीमा की सुरक्षा के लिए रणनीतिक रूप से अहम है. इस दौरे से भारतीय सेना की नई दिशा और दृष्टि तय होगी जो आने वाले वर्षों में देश की रक्षा को और मजबूती देगी.

यह भी पढ़ें- 

Bihar Election: "अशोक गहलोत जहां जाते हैं, बीजेपी को फायदा पहुंचाते हैं", बिहार में महागठबंधन के ऐलान पर मदन राठौड़ का तंज

Bihar election 2025: 'जादूगर' ने सुलझाया बिहार चुनाव का पेंच, गहलोत का ऐलान- महागठबंधन के सीएम फेस होंगे तेजस्वी यादव

Rajasthan: साइबर ठगी के खिलाफ स्पेशल ऑपरेशन; 70 टीमों ने 70 घंटे में जब्त किए 52 लाख नगद, किसान-पेंशनधारक थे निशाने पर

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close