Rajasthan News: राजस्थान के सीमावर्ती जिले जैसलमेर में भारतमाला हाईवे पर बड़ाबाग डंपिंग इलाके में गुरुवार शाम एक दुखद हादसा हुआ. एक तेज गति से दौड़ती आल्टो कार ने बाइक से जोरदार टक्कर मार दी. इस भिड़ंत ने एक खुशहाल परिवार को पल भर में तबाह कर दिया. बाइक सवार लोग हवा में उछलकर दूर सड़क पर गिर पड़े. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हादसा इतना खौफनाक था कि मौके पर चीख-पुकार मच गई.
परिवार की जिंदगी में अंधेरा
बाइक पर कुल छह लोग सवार थे. इनमें एक पुरुष एक महिला और चार मासूम बच्चे शामिल थे. हादसे में युवक राजकुमार पुत्र रामनारायण जाति चौधरी की मौके पर ही जान चली गई. राजकुमार मूलरूप से उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के रहने वाले थे लेकिन 1995 से जैसलमेर के बरमसर गांव में बस गए थे.
यहां वे मजदूरी और अन्य काम करके परिवार का पालन-पोषण करते थे. उनकी पत्नी पूजा गंभीर रूप से जख्मी हो गईं. वहीं उनके बच्चे कृष्णा शिवम कार्तिक और भांजा वीरू भी बुरी तरह घायल हुए. डॉक्टरों के मुताबिक दो बच्चों के पैरों में गंभीर फ्रैक्चर आया है जबकि बाकी को गहरी चोटें लगी हैं. सभी को फौरन श्री जवाहिर अस्पताल ले जाया गया जहां मेडिकल टीम ने तुरंत इलाज शुरू किया.
तेज रफ्तार और नशे का कहर
स्थानीय लोगों ने बताया कि कार में तीन से चार लोग सवार थे जो शराब के नशे में धुंधला होकर वाहन चला रहे थे. हाईवे पर अचानक सामने आए वाहन और बेकाबू स्पीड ने इस दुर्घटना को जन्म दिया. कोतवाली पुलिस की टीम सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची और जांच शुरू की.
एसआई अल्ताफ हुसैन ने जानकारी दी कि बड़ाबाग के पास होटल रुद्राक्ष के निकट कार और बाइक की टक्कर में एक युवक की मौत हुई जबकि पांच लोग घायल हैं. पुलिस ने कार मालिक को हिरासत में ले लिया है और चालक समेत अन्य की तलाश जारी है.
इलाके में छाया सन्नाटा
ग्रामीणों का कहना है कि राजकुमार का परिवार मेहनती था और सबके साथ मिलजुलकर रहता था. अब उनके जाने से घर में मातम पसर गया है. पुलिस पूरे मामले की गहराई से पड़ताल कर रही है ताकि जिम्मेदारों को सजा मिल सके.
यह भी पढ़ें- खाटूश्यामजी में 20 दिनों से पानी सप्लाई ठप, बूंद-बूंद पानी के लिए भटक रहे लोगों में नाराजगी