
Rajasthan News: राजस्थान के पाली जिले में सादड़ी थाना पुलिस ने एटीएम से धोखाधड़ी कर पैसे निकालने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. इस कार्रवाई में पुलिस ने दौसा जिले के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया. शुरुआती पूछताछ में सामने आया कि आरोपियों ने उदयपुर, जयपुर, दिल्ली और बाली में भी इसी तरह की वारदातों को अंजाम दिया है.
ATM में लगी हुई थी काली पट्टी
मामला 26 मार्च का है. भरत कुमार नाम के व्यक्ति ने सादड़ी के गांछा की ढाल स्थित एसबीआई एटीएम से शाम के समय 10 हजार रुपये निकालने की कोशिश की. उनके खाते से पैसे कट गए, लेकिन एटीएम से रुपये नहीं निकले. एटीएम की कैश निकलने वाली जगह पर काली पट्टी लगी हुई थी. कुछ देर बाद जब वह दोबारा एटीएम गए तो काली पट्टी गायब थी.
खाते से पैसे कटे पर ATM से नहीं निकले
इसी तरह की शिकायत सादड़ी के नरेश कुमार, सुखराज चौधरी और विजय कुमार ने भी की थी. सभी के खातों से पैसे कट गए, लेकिन एटीएम से रुपये नहीं मिले. इसके बाद मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक चूनाराम जाट के निर्देश पर मामले की जांच शुरू की गई. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चैनसिंह महेचा और डीएसपी राजेश यादव के सुपरविजन में विशेष टीम बनाई गई.
CCTV की मदद से दो लोगों को पकड़ा
इसके बाद थानाधिकारी हनवंतसिंह के नेतृत्व में टीम ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से दो आरोपियों को पकड़ा. पकड़े गए आरोपियों में दौसा जिले के मानपुर थाना क्षेत्र के कुंडेरा डुंगर सिकराय निवासी 21 वर्षीय निरज कुमार बैरवा और मानपुर निवासी 19 वर्षीय सुनील बैरवा शामिल हैं. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है. जिसमें और भी वारदातों के खुलने की संभावना है.
यह भी पढ़ें- रमजान के आखिरी जुमे का होता है खास नाम, ईद से पहले 27वीं रात होती है खास इबादत